सिवनी। कोरोना वायरस को लेकर जिले में 25 मार्च तक लॉकडाउन का आदेश दिया गया था, लेकिन पीएम मोदी ने मंगलवार को इसे बढ़ाते हुए पूरे देशभर में 21 दिनों तक सभी राज्यों को लॉक डाउन करने की घोषणा कर दी है.जिसके बाद से प्रशासन और भी सख्त नजर बनाए हुए हैं और हर गली हर मोहल्ले में लगातार प्रशासनिक अमला द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है ओर घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही है.
इस दौरान जो लोग सड़कों पर मिल रहे हैं उन्हें घर के अंदर ही रहने की समझाइश दी जा रही हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान नगर परिषद द्वारा सभी जगह साफ सफाई कर सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.
वहीं पेट्रोलिंग करते वक्त लखनादौन के एसडीएम अंकुर मेश्राम ने ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों से अपील की है. एसडीएम का कहना है कि कोई घर से बाहर न निकले और शासन-प्रशासन के द्वारा जो इंतजाम किये जा रहे हैं. उनमें सभी लोग सहयोग करें और जिस समय प्रशासन द्वारा छूट दी जा रही है उसी समय बाहर निकलकर अपनी उपयोगी वस्तुएं क्रय करे और छूट के समय पर भी कही ज्यादा भीड़ न लगाएं.