सिवनी। जंगल से भटककर सिवनी शहर में पहुंचे सांभर ने वन विभाग की टीम का हलकान कर रख दिया. बुधवार की शाम लगभग 5:00 बजे जंगल से लगभग 2-3 वर्ष का सांभर भटककर शहर के कबीर वार्ड होता हुआ, टैगोर वार्ड के राजपूत कॉलोनी के एक खाली पड़े प्लाट में पहुंचा. सांभर को देखकर आसपास के कुत्ते भौंकने लगे. कुत्तों के भौंकने और काटे जाने के भय से सांभर छलांग मारता हुआ राजपूत कॉलोनी की गलियों से टैगोर वार्ड स्थित पानी की टंकी परिसर में पहुंच गया.
वहीं जंगल से भटककर शहर पहुंचे सांभर की सूचना वन अमले को शाम 5:15 बजे लगी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम हरकत में आई और वन अमले के खाली पड़े प्लाट में खड़े सांभर को पकड़ने के लिए वहां पहुंची. सांभर को सुरक्षित पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करते देखा गया. इसके बावजूद भी सांभर उछलता हुआ बरघाट नाका स्थित पानी की टंकी वाले स्थान पर पहुंच गया. जहां वन विभाग की टीम भी उसे पकड़ने के लिए पहुंच गई.
आपको बता दें कि रात के लगभग 9:30 बजे तक वन अमले के हाथ सांभर नहीं लगा. सांभर यहां से बाउंड्रीवाल को पार करके काली चौक के पिछले हिस्से पहुंच गया. सांभर को पकड़ने के लिए वन अमले की टीम को काफी मशक्कत करते देखा गया. रात के 11:00 बजे तक सांभर एक स्थान से दूसरे स्थान में होते हुए यहां से वहां भागता रहा. वहीं रात भर मशक्कत के बाद भी सांभर अभी वन विभाग की गिरफ्त में नहीं आया है. वहीं अधिकारी और कर्मचारी सांभर को पकड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं.