सिवनी। जिले में कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए प्रशासन द्वारा अनेक अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसमें से रोको-टोको अभियान की जिम्मेदारी जिले के मातृशक्ति संगठन यूथ विंग समर्पण युवा संगठन को दी गई. लगभग 12 दिन से लोगों को जागरूक करने के लिए हर दिन आने-जाने वाले उन व्यक्तियों को माक्स दिया जाता है.जो घर से बिना मास्क के निकलते है और कोरोना जैसी बीमारी को मजाक समझते हैं.
संगठन द्वारा नगर थाना कोतवाली के सामने लगभग 4 घंटे लोगों को कोविड 19 के प्रति सजग रहने की हिदायत दी जाती है और साथ ही प्रत्येक नागरिकों को सेनिटाइज किया जा रहा है. इस मुहिम में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा संगठन को पूरे तरह से सहयोग भी प्राप्त हो रहा है. निरंतर संगठन समाजहित में अग्रसर होकर कार्य करेगा और कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में प्रशासन का भरपूर सहयोग करेगा.
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने सारे विश्व को चिंता में डाल दिया है अनेक देशों ने कोरोना के सामने घुटने टेकने पर मजबूर हो गए हैं. इसी लड़ाई में अब भारत भी दूसरे नम्बर पर आ पहुंचा है जहां कोरोना एक्टिव केस की संख्या लाखों पर पहुंच गई है.