ETV Bharat / state

63 लाख की चोरी का खुलासा, पुलिस ने 6 आरोपी किए गिरफ्तार - छह आरोपी

सिवनी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पिछले दशहरा के समय व्यापारी के प्रतिष्ठान में कुछ अज्ञात चोरों ने 63 लाख की नकदी चोरी की थी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Revealed theft of 63 lakhs, 6 accused arrested
पुलिस ने किया 63 लाख की चोरी का खुलासा
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 11:55 PM IST

सिवनी। जिले के लखनादौन के समनापुर में रहने वाले सुभाष जैन नामक व्यापारी के भाग्यश्री ट्रेडर्स प्रतिष्ठान में पिछले दशहरे के समय ताला तोड़कर आज्ञात चोरों ने 63 लाख रुपये पार कर दिए थे. इस मामले में दिलचस्पी दिखाते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को चिन्हित किया और गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस को आरोपियों के पास से सिर्फ 36लाख रुपये बरामद हुए हैं.

पुलिस ने किया 63लाख की चोरी का खुलासा आरोपी गिरफ्तार

दरसल पिछले साल दशहरा के आसपास व्यापारी ने लगभग एक सप्ताह के बिक्री का पैसा बैंक में जमा न कर के प्रतिष्ठान में ही रख दिया, जिसके चलते काफी पैसा रखा हुआ था. 8 और 9 अक्टूबर 2019 की रात को अज्ञात चोरों ने प्रतिष्ठान का ताला तोड़कर 63 लाख रूपये पार कर दिए.

अगले दिन जब सुबह वह प्रतिष्ठान खोलने गए तो ताला टूटा हुआ पाया जिसके बाद व्यापारी सुभाष जैन ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के द्वारा विशेष दिलचस्पी ली गयी, और लखनादौन थाना इंजार्ज महादेव नागोतिया, व जिले के अन्य काबिल अधिकारियों और कर्मचारियों को इस चोरी का पता लगाने के लिए कहा गया. जिसके बाद पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली और पुलिस ने छह आरोपियों को चिन्हित कर लिया और गिरफ्तार किया.

पुलिस को आरोपियों के पास से 63 लाख की रकम में से महज 36लाख रुपये ही बरामद हो पाए. सभी आरोपी लखनादौन से नरसिंहपुर रोड पर चार किलो मीटर दूर स्थित सिरमंगनी व ग्वारी ग्राम के रहने वाले है.

इस वारदात में लखनादौन थाने में तैनात एक पुलिस कर्मी सुभाष यादव के शामिल होने का मामला भी प्रकाश में आया मामले की गंभीरता को देखते हुए सिवनी पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने सस्पेंड कर दिया है.

सिवनी। जिले के लखनादौन के समनापुर में रहने वाले सुभाष जैन नामक व्यापारी के भाग्यश्री ट्रेडर्स प्रतिष्ठान में पिछले दशहरे के समय ताला तोड़कर आज्ञात चोरों ने 63 लाख रुपये पार कर दिए थे. इस मामले में दिलचस्पी दिखाते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को चिन्हित किया और गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस को आरोपियों के पास से सिर्फ 36लाख रुपये बरामद हुए हैं.

पुलिस ने किया 63लाख की चोरी का खुलासा आरोपी गिरफ्तार

दरसल पिछले साल दशहरा के आसपास व्यापारी ने लगभग एक सप्ताह के बिक्री का पैसा बैंक में जमा न कर के प्रतिष्ठान में ही रख दिया, जिसके चलते काफी पैसा रखा हुआ था. 8 और 9 अक्टूबर 2019 की रात को अज्ञात चोरों ने प्रतिष्ठान का ताला तोड़कर 63 लाख रूपये पार कर दिए.

अगले दिन जब सुबह वह प्रतिष्ठान खोलने गए तो ताला टूटा हुआ पाया जिसके बाद व्यापारी सुभाष जैन ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के द्वारा विशेष दिलचस्पी ली गयी, और लखनादौन थाना इंजार्ज महादेव नागोतिया, व जिले के अन्य काबिल अधिकारियों और कर्मचारियों को इस चोरी का पता लगाने के लिए कहा गया. जिसके बाद पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली और पुलिस ने छह आरोपियों को चिन्हित कर लिया और गिरफ्तार किया.

पुलिस को आरोपियों के पास से 63 लाख की रकम में से महज 36लाख रुपये ही बरामद हो पाए. सभी आरोपी लखनादौन से नरसिंहपुर रोड पर चार किलो मीटर दूर स्थित सिरमंगनी व ग्वारी ग्राम के रहने वाले है.

इस वारदात में लखनादौन थाने में तैनात एक पुलिस कर्मी सुभाष यादव के शामिल होने का मामला भी प्रकाश में आया मामले की गंभीरता को देखते हुए सिवनी पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने सस्पेंड कर दिया है.

Intro:पुलिस ने किया 63 लाख की चोरी का किया खुलासा,,
मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार 36 लाख रूपये बरामद,,
मामले में संलिप्त एक पुलिस कर्मी सुभाष यादव को सिवनी S.P ने किया सस्पेंड,,
लखनादौन में दशहरा की रात हुई थी गुटका व्यापारी की दुकान से 63 लाख की चोरी,,Body:सिवनी:-
पिछले दशहरा की रात दरमियानी रात जब लोग रावण दहन कार्यक्रम के उपरांत घरों में आराम से सो रहे थे उसी समय अज्ञात चोरों के द्वारा एक गुटका व्यापारी की दुकान से 63 लाख रूपये नगदी पर चोरो ने हाथ साफ कर दिये थे ।
इस चोरी का खुलासा करने में लखनादौन पुलिस को सफलता मिल गयी है।

इस वारदात में लखनादौन थाने में तैनात एक पुलिस कर्मी सुभाष यादव के शामिल होने का मामला भी प्रकाश में आया मामले की गंभीरता को देखते हुए सिवनी पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने सस्पेंड कर दिया है ।

VO 1 :- सिवनी जिले अंतर्गत लखनादौन के समनापुर में सुभाष जैन नामक व्यापारी का भाग्यश्री ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान है। इस प्रतिष्ठान में मूलतः थोक में गुटका विक्रय का काम होता है। पिछले साल दशहरा के आसपास लगभग एक सप्ताह से बिक्री का पैसा बैंक में जमा न हो पाने के कारण उनके प्रतिष्ठान में काफी नकद रखा हुआ था। 08 एवं 09 अक्टूबर की दरमियानी रात उनके प्रतिष्ठान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा 63 लाख रूपये पार कर दिये गये थे। इस दौरान चोरों के द्वारा प्रतिष्ठान में रखी एक टेबिल की अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे पाँच – पाँच सौ रूपये की शक्ल वाले 63 लाख रूपये चुरा लिये गये थे, जबकि दूसरी ओर 100 रूपयों की शक्ल में रखे 08 लाख 75 हजार रूपये पर उनकी नज़र नहीं पड़ी इसलिये वह राशि बच गयी थी।

VO 2 :- इस मामले में लखनादौन पुलिस के द्वारा दो लाख रूपये की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी गयी थी। बाद में जब दुकान के मालिक पहुँचे तब उनके द्वारा पुलिस महानिरीक्षक से भेंट कर 63 लाख रूपये की चोरी की बात बतायी गयी तब जाकर पुलिस कुछ सक्रिय नज़र आयी।
इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के द्वारा विशेष दिलचस्पी ली गयी और लखनादौन थाना इंजार्ज महादेव नागोतिया व जिले के अन्य काबिल अधिकारियों और कर्मचारियों को इस चोरी का पतासाजी करने के लिये लगाया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा बनाये गये विशेष दल को इस मामले में जल्द ही सफलता मिल गयी।

VO 3 :- इस मामले में पुलिस ने छः आरोपियों को चिन्हित किया। इन आरोपियों से पुलिस को चोरी गयी 63 लाख की रकम में से महज 36 लाख रूपये की बरामदगी ही हो पायी है।
चोरी करने वाले आरोपी आदतन नहीं थे, इसलिये उनके द्वारा चोरी की गयी रकम को आपस में बांटने के उपरांत उनके रहन सहन में अचानक ही परिवर्तन दिखायी देने लगा। ये सभी आरोपी लखनादौन से नरसिंहपुर रोड पर चार किलो मीटर दूर स्थित सिरमंगनी व ग्वारी ग्राम के हैं।
लखनादौन थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी सुभाष यादव भी चौरी की वारदात में सहयोगी होने की बात सामने आने पर उसे सस्पेंड कर दिया गया है ।
चोरी की रकम का बंटवारा करने के बाद किसी ने ट्रक खरीदा तो किसी ने ट्रैक्टर। किसी ने दो पहिया वाहन खरीदा तो किसी ने टीवी ले लिया, किसी ने अपने ट्रैक्टर की बकाया किश्तें चुका दीं। इतना ही नहीं एक आरोपी ने तो इस रकम से एक देवालय का निर्माण ही करवा दिया।

वाइट :- कुमार प्रतीक
पुलिस अधीक्षक सिवनी
Conclusion:6 आरोपी ने दिया था घटना को अंजाम:-

इस घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने जिला स्तर पर एक टीम का गठन किया और साईबर टीम की सहायता ली गई। जिसकी सहायता से आरोपियों तक पहुंचने के लिये कुछ महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुये। मुखबिरों की सहायता एवं सभी बिंदुओं पर कार्य करते हुए अन्तत: चोरी की घटना कारित करने वाले आरोपियों के बारे में सुराग मिला। इस घटना में कुल 6 आरोपी होना पाया गया। जिसमें पुरूषोत्तम उर्फ परसू उम्र 25 वर्ष कसई ग्वारी लखनादौन, दीपक उर्फ दिप्पू पिता लच्छी यादव उम्र 25 वर्ष सिरमंगनी लखनादौन, शिवम पिता शारदा यादव उम्र 22 वर्ष सिरमंगनी लखनादौन,अतुल पिता खुमान यादव 22 वर्ष सिरमंगनी,भानु पिता सुखराम गोल्हानी 26 वर्ष सिरमंगनी,संदीप उर्फ संजय पिता नारायण यादव 24 वर्ष ग्राम कसई ग्वारी आदि शामिल है।


नगद एवं वाहन हुये जब्त:-

सभी गिरफ्तार 6 आरोपियों से कुल नगदी रकम 35 लाख 83 हजार 500 रूपए तथा एक एक्टिवा एवं एक कलर टीव्ही तथा 63 सिक्के चांदी के कीमती लगभग 1000 के भी जप्त कियेे गये। आरोपियों द्वारा चोरी की गई रकम का अपने उपयोग में जमीन खरीदना आदि कार्यो में उपयोग किये जाने की बात कही जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में आगामी दिनों में और राशि मिलने की संभावना है। इसके अतिरिक्त घटना कारित करने में शिवम यादव के द्वारा प्रयुक्त बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर की मोटरसाईकिल,काले रंग की बजाज,पल्सर एवं संदीप यादव की काले रंग की बजाज,प्लेटिना एम22एमजी 5816 भी जप्त की गई। आरोपियों से शेष नगदी राशि की जप्ती के प्रयास जारी है। जो शीघ्र ही मिलने की संभावना है।


टीम में शामिल थे यह लोग:-

उक्त घटना का पर्दाफाश करने में लखनादौन थाना निरीक्षक एमडी नागोतिया,उपनिरीक्षक गौरव चांटे,आशीष खोब्रागढ़े,महेश सहारे,कपूरसिंह मरावी,सदाराम बघेल,मनोज कांवरे,देवेन्द्र जायसवाल,योगेश राजपूत,सुंदरश्याम तिवारी,अजय बघेल,परवेश सिद्दिकी,अभिराज राजपूत, अमित पटेल,बंदित राजपूत, अमित रघुवंशी,मोंटी गोखले, धनेश्वर यादव, संदीप उईके,कृष्णकुमार वानखेड़े, राहुल कुशवाहा, दशरथ धुर्वे,राघवेन्द्र राजपूत,प्रकाश उईके, भोलेश्वरी मर्सकोले,शिवकुमार सहित अनेक लोगों का सहयोग रहा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.