ETV Bharat / state

हिरण का पीछा करते बाघों को देख रोमांचित हुए सैलानीः VIDEO - ठंड

पेंच के जंगल में सफारी कर रहे सैलानियों ने मोबाइल में हिरण के पीछे दौड़ लगा रहे बाघों के दुर्लभ दृश्य को कैद कर लिया. कड़ाके की ठंड व खुशनुमा माहौल के बीच पर्यटक जंगल की सैर का मजा ले रहे हैं.

rare-scenes-of-tigers-running-behind-deer-seoni
हिरण के पीछे दौड़े बाघ
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 2:06 PM IST

सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व के घने जंगल में सफारी कर रहे सैलानियों को दुर्लभ नजारा देखने को मिला. पर्यटक शनिवार सुबह हिरण के पीछे दौड़ लगा रहे बाघों को देखकर हैरान रह गए और इस रोमांच भरे नजारे का खूब लुफ्त उठाया, जबकि कई सैलानियों ने अपने मोबाइल में इस दृश्‍य को कैद कर लिया.

हिरण के पीछे दौड़े बाघ

तेज गति से हिरण का पीछा करते हुए दोनों युवा बाघ जंगल में गुम हो गए, इसलिए बाघों ने हिरण का शिकार किया या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी. इस बारे में कुछ लोगों का कहना है कि सैलानियों के वाहनों के सामने से दौड़ते हुए बाघों ने हिरण को पकड़ने के लिए छलांग लगाई और देखते ही देखते जंगल में गायब हो गये.

जंगल में इस अदभुत नजारे को देख सैलानियों का उत्‍साह और भी बढ़ गया. नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानी बड़ी संख्या में पेंच नेशनल पार्क पहुंच रहे हैं, 10 जनवरी तक पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग करा रखी है. कड़ाके की ठंड व खुशनुमा माहौल के बीच पर्यटक जंगल की सैर का मजा ले रहे हैं.

सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व के घने जंगल में सफारी कर रहे सैलानियों को दुर्लभ नजारा देखने को मिला. पर्यटक शनिवार सुबह हिरण के पीछे दौड़ लगा रहे बाघों को देखकर हैरान रह गए और इस रोमांच भरे नजारे का खूब लुफ्त उठाया, जबकि कई सैलानियों ने अपने मोबाइल में इस दृश्‍य को कैद कर लिया.

हिरण के पीछे दौड़े बाघ

तेज गति से हिरण का पीछा करते हुए दोनों युवा बाघ जंगल में गुम हो गए, इसलिए बाघों ने हिरण का शिकार किया या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी. इस बारे में कुछ लोगों का कहना है कि सैलानियों के वाहनों के सामने से दौड़ते हुए बाघों ने हिरण को पकड़ने के लिए छलांग लगाई और देखते ही देखते जंगल में गायब हो गये.

जंगल में इस अदभुत नजारे को देख सैलानियों का उत्‍साह और भी बढ़ गया. नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानी बड़ी संख्या में पेंच नेशनल पार्क पहुंच रहे हैं, 10 जनवरी तक पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग करा रखी है. कड़ाके की ठंड व खुशनुमा माहौल के बीच पर्यटक जंगल की सैर का मजा ले रहे हैं.

Intro:हिरण के पीछे दौड़े युवा बाघ, रोमांचित हुए सैलानी,
Body:सिवनी:-
पेंच के घने जंगल में सफारी कर रहे पर्यटक शनिवार सुबह हिरण के पीछे दौड़ लगा रहे बाघों को देखकर हैरान रह गए। सैलानियों ने मोबाइल के कैमरे में इस दृश्‍य को कैद कर लिया। पार्क में भ्रमण के दौरान सैलानियों को खूबसूरत नजारे दिखाई दे रहे हैं।

पेंच नेशनल पार्क के अलीकट्टा क्षेत्र में फायर लाइन के नजदीक घने जंगल में हिरण के पीछे दौड़ते युवा बाघों को देख सैलानी रोमांचित हो गए। कुलांचे भरता हिरण और उसे दबोचने का प्रयास करते छलांग लगाते बाघों को देखना किसी अनूठे रोमांच से कम नहीं था।
तेज रफ्तार से पीछा करते हुए दो युवा बाघों ने हिरण को घेरकर उसका शिकार किया या नहीं इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी। हालांकि इस बारे में कुछ लोगाें का कहना है कि सैलानियों के जिप्सी वाहनों के सामने से दौड़ते हुए बाघों ने चंद मिनटों में हिरण को पकड़ने के लिए छलांग लगाई और देखते ही देखते जंगल में गायब हो गया।
जंगल में इस अदभुत नजारे को देख सैलानियों का उत्‍साह और बढ़ गया। नए साल का जश्न मनाने सैलानियों के बड़ी संख्या में पेंच नेशनल पार्क पहुंचने का सिलसिला जारी है। 10 जनवरी तक पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग करा रखी है। कड़ाके की ठंड व खुशनुमा माहौल के बीच पर्यटक जंगल की सैर का मजा ले रहे हैं।
पार्क प्रबंधन का मानना है कि मौसम में बढ़ती ठंडक भी पर्यटकों को पेंच नेशनल पार्क की ओर आकर्षित कर रही है। देशभर से यहां पर्यटन जंगली जानवरों को निहारने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.