सिवनी। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लखनादौन थाना प्रभारी ने आगामी नवरात्रि और दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई. बैठक में दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष, गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. बैठक में नवरात्रि और दशहरा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने पर चर्चा की गई.
एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव ने शांति समिति की बैठक में नवरात्रि के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के निर्देश दिए हैं. मूर्ति स्थापना, विद्युत, साफ-सफाई, यातायात, साउंड सिस्टम जैसे कई मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिए गए.
बैठक में पहुंची महिला मोर्चा अध्यक्ष ने सुरक्षा और नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि नवरात्रि में महिलाएं सुबह 4-5 बजे जल चढ़ाने जाती हैं, वहां पर लाइट की व्यवस्था नहीं रहती है. सुबह अंधेरा रहने से आवारा कुत्तों और पशुओं के कारण महिलाएं डर जाती हैं. महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए भी नगर पंचायत को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. साथ ही महिला मोर्चा अध्यक्ष ने नवरात्रि में भीड़ के चलते गाड़ियों के आवागमन की सही व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की.