ETV Bharat / state

जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण इलाके में खौफ, दो लोग घायल - जंगली हाथियों का आतंक

जंगली हाथियों के आतंक की वजह से लोग दहशत में हैं और वन विभाग का अमला कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. हाथियों के हमले से घायल हुए लोगों की सुध लेने भी वन विभाग का अमला नहीं पहुंचा.

panic-in-the-countryside-due-to-panic-of-wild-elephants-seoni
ग्रामीण इलाकों में हाथियों का खौफ
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 2:29 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 8:07 PM IST

सिवनी। अधिकारियों द्वारा जंगली हाथियों की लगातार निगरानी के दावों की पोल शनिवार को तब खुल गई, जब गणेशगंज के गुंगवारा गांव के जंगल में दो ग्रामीण हाथियों के हमले में घायल हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्रामीण इलाकों में हाथियों का खौफ

एक ग्रामीण के पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. बाएं कान से ब्लिडिंग अधिक होने के कारण घायल लखन को मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं घायल रामनाथ को प्राथमिक इलाज के लिए छपारा अस्पताल लाया गया. अधिकारियों का दावा है कि जंगली हाथियों से बचने के दौरान ग्रामीण घायल हो गए. हाथी ने हमला नहीं किया है. जबकि अस्पताल में भर्ती घायल ग्रामीणों और परिजनों के मुताबिक जंगली हाथियों ने हमला कर घायल किया है.

कई खेतों को उजाड़ा, फसल की बर्बाद

किसानों ने बताया कि जंगली हाथियों का दल क्षेत्र के खेतों में लगी फसलों को उजाड़ रहा है. पिछले तीन दिनों से जंगल से भटकता हुआ हाथियों का दल खेतों में घुस आया है. जो कई एकड़ गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं खेत और खलियान में आतंक मचा रहे हाथियों को देखने ग्रामीणों का हुजूम उमड़ गया. खेतों में हाथियों के पैरों के निशान भी दिखाई दिए हैं.

ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों के दल ने खेत, खलियान में बोरे में भरकर रखे मक्के की फसल को भी तहस-नहस कर दिए. स्टेग में रखी कुछ बोरियों को जंगली हाथियों ने जमीन पर फैला दिया. जंगली हाथियों का दल बीते 3 दिनों से सिवनी जिले की सीमा में आ गया है, जहां गणेशगंज के जंगल में 3 दिनों से हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है. ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों के आने से डर का माहौल बना हुआ है.

सिवनी। अधिकारियों द्वारा जंगली हाथियों की लगातार निगरानी के दावों की पोल शनिवार को तब खुल गई, जब गणेशगंज के गुंगवारा गांव के जंगल में दो ग्रामीण हाथियों के हमले में घायल हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्रामीण इलाकों में हाथियों का खौफ

एक ग्रामीण के पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. बाएं कान से ब्लिडिंग अधिक होने के कारण घायल लखन को मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं घायल रामनाथ को प्राथमिक इलाज के लिए छपारा अस्पताल लाया गया. अधिकारियों का दावा है कि जंगली हाथियों से बचने के दौरान ग्रामीण घायल हो गए. हाथी ने हमला नहीं किया है. जबकि अस्पताल में भर्ती घायल ग्रामीणों और परिजनों के मुताबिक जंगली हाथियों ने हमला कर घायल किया है.

कई खेतों को उजाड़ा, फसल की बर्बाद

किसानों ने बताया कि जंगली हाथियों का दल क्षेत्र के खेतों में लगी फसलों को उजाड़ रहा है. पिछले तीन दिनों से जंगल से भटकता हुआ हाथियों का दल खेतों में घुस आया है. जो कई एकड़ गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं खेत और खलियान में आतंक मचा रहे हाथियों को देखने ग्रामीणों का हुजूम उमड़ गया. खेतों में हाथियों के पैरों के निशान भी दिखाई दिए हैं.

ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों के दल ने खेत, खलियान में बोरे में भरकर रखे मक्के की फसल को भी तहस-नहस कर दिए. स्टेग में रखी कुछ बोरियों को जंगली हाथियों ने जमीन पर फैला दिया. जंगली हाथियों का दल बीते 3 दिनों से सिवनी जिले की सीमा में आ गया है, जहां गणेशगंज के जंगल में 3 दिनों से हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है. ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों के आने से डर का माहौल बना हुआ है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.