सिवनी। जिले की छपारा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुलप रैयत में भ्रष्टाचार का बोल बाला है. पंचायत में निर्माण कार्य के लिए राशि तो निकाल ली जाती है, लेकिन सचिव और ठेकेदार के साथ सब इंजीनियर की जुगलबंदी से सरकारी धन की बंदरबांट की जा रही है.
सचिव द्वारा सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए लाखों की राशि निकाल ली गई, लेकिन काम नहीं हुआ. ग्राम पंचायत में बनने वाली सीसी सड़क जो शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से मुख्य सड़क को जोड़ती है, उस पर भी सचिव और सब- इंजीनियर की साथ-गांठ से रेत की जगह डस्ट का उपयोग किया जा रहा है.
सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के माध्यम से होने वाले निर्माण कार्यों की भी लीपा- पोती के साथ कर लाखों रूपये की राशि निकाल ली गई है. तो वहीं जब इस मामले में संबंधित अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने जांच की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया.