सिवनी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 29 है, जिसमें से 20 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. तो वही सिवनी के एक व्यक्ति की मृत्यु नागपुर में हुई थी, वर्तमान में एक्टिव केस कुल 8 हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल के कोरोना केयर सेंटर में जारी है.
आपको बता दें, विगत तीन दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. 20 जुलाई को प्राप्त आईसीएमआर जबलपुर की रिपोर्ट मे धूमा की एक 52 वर्षीय महिला जो जबलपुर से अपने गांव आई थी और कान्हीवाड़ा की एक 60 वर्षीय महिला भोपाल से सिवनी आयी थी. इन दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
वही मंगलवार 21 जुलाई 2020 को जिला अस्पताल में लगी ट्रू नॉट मशीन की रिपोर्ट मे बरघाट के ग्राम डोरली के 35 वर्षीय पुरुष और 29 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. ये दोनों 18 जुलाई को मुंबई से सिवनी आए थे.
वहीं बुधवार 22 जुलाई को प्राप्त आईसीएमआर जबलपुर की रिपोर्ट मे छपारा विकासखंड के ग्राम बिहिरिया के 25 वर्षीय युवक और सिवनी नगरीय क्षेत्र भैरोगंज के 37 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. ग्राम बिहिरिया का युवक 18 जुलाई को जबलपुर से और भैरोगंज का युवक 13 जुलाई को नागपुर की यात्रा से सिवनी वापस लौटा था. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हो गई, 8 एक्टिव केस हैं.