सिवनी। जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र लखनादौन विकासखंड के मढ़ी गांव के बैजनाथ सेन ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए जाने के मामले में एक व्यक्ति की तहसील कार्यालय में शिकायत की थी. शिकायत पर अधिकारी को संज्ञान लेना था. लेकिन इस मामले में नायब तहसीलदार पूजा राय ने शिकायतकर्ता वैजनाथ और इस मामले की प्रथम जांच कर्ता पटवारी मनोहर सरयाम को ही अतिक्रमण किए जाने का नोटिस थमा दिया.
मामला जब सामने आया तो अधिकारिक दबाव में पटवारी ने तुरंत नोटिस को वापस दे दिया. लेकिन कैमरे में पटवारी ये बताने से नहीं चूका की नायब तहसीलदार ने मुझे ही अतिक्रमण कर्ता बता दिया था. मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के विरुद्ध शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत उसने ही दिसंबर 2019 में थी. फरवरी महीने में नायब तहसीलदार ने शिकायतकर्ता को अतिक्रमणकारी बताते हुए उसे नोटिस थमा दिया.
पल्ला झाड़ती नजर आईं नायब तहसीलदार
इस मामले में जब नायब तहसीलदार पूजा राय से पूछा गया तो वो इस मामले में पल्ला झाड़ते नजर आई. जबकि पटवारी और शिकायतकर्ता को जारी किए गए नोटिस पर खुद नायब तहसीलदार पूजा राय के हस्ताक्षर किए हैं.