ETV Bharat / state

MP Seoni चाइनीज डोर में कई घंटे फंसा रहा विलुप्त प्रजाति का उल्लू, कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू - मकर संक्रांति पर हो चुके हैं हादसे

चाइनीज मांझा पर कड़े प्रतिबंध के बाद भी इसका इस्तेमाल खुलेआम हो रहा है. चाइनीज मांझा से कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं. इसी प्रकार बुधवार को चाइनीज डोर में फंसकर विलुप्त प्रजाति का एक उल्लू कई घंटे तड़पता रहा. कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई गई.

Owl of extinct species trapped in Chinese door
चाइनीज डोर में कई घंटे तक फंसा रहा विलुप्त प्रजाति का उल्लू
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 2:42 PM IST

सिवनी। सिवनी में एक विलुप्त प्रजाति का सफेद उल्लू चाइनीज डोर में फंस गया, जिसके कारण वह जज कॉलोनी स्थित पीपल के पेड़ पर आकर बैठ गया. सफेद उल्लू कई घंटों तक तड़पता रहा. बाद में वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई. मध्यप्रदेश में चाइना डोर की बिक्री पर प्रतिबंध है. इसके बाद भी लोग चाइनीज मांझे के खरीद- बिक्री से बाज नहीं आ रहे हैं.

मकर संक्रांति पर हो चुके हैं हादसे : जिला प्रशासन चाइनीज मांझे की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाने में नाकाम साबित हुआ है. यही कारण है कि मकर संक्रांति के दिन और इससे पहले भी कई हादसे चाइना डोर के कारण हो रहे हैं. कई पक्षी अपनी जान गंवा रहे हैं. कई लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं. इन दिनों शहर में चाइना डोर से घायल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. घटना पर लगाम लगाने के लिए मेड इन चाइना मांझा बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही है, जिसके कारण आमजन चाइना डोर से पतंग उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं.

Ujjain Crime News उज्जैन में मौत का मांझा बनता जा रहा चाइना डोर, होमगार्ड जवान का कटा गला, आए 10 टांके

पक्षी प्रेमियों ने रेस्क्यू किया : ताजा मामला नगर के पुरानी डिसलरी बरघाट नाका स्थित जज कॉलोनी से सामने आया है. जहां चाइनीज मांझे की वजह से एक विलुप्त प्रजाति का सफेद उल्लू इसमें फंस गया. कई घंटे तक अपनी जान बचाने के लिए पीपल के पेड़ पर बैठा उल्लू फड़फड़ाता रहा. वहीं जज कॉलोनी में निवासरत ठाकुर प्रसाद मालवीय वित्तीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड की नजर तड़पते हुए उल्लू पर पड़ी. उन्होंने वन विभाग को तुरंत फोन किया. तब कहीं जाकर मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची. मौके पर भूपेंद्र सिंह ठाकुर व अर्पित मिश्रा पहुंचे और चाइना मांझा से उल्लू को मुक्त कराने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. आधे घंटे के रेस्क्यू के बाद उल्लू को चाइनीज मांझे से मुक्त कर लिया गया. इसके बाद वन विभाग की टीम उल्लू को अपने साथ ले गई और उसका उपचार करवाया.

सिवनी। सिवनी में एक विलुप्त प्रजाति का सफेद उल्लू चाइनीज डोर में फंस गया, जिसके कारण वह जज कॉलोनी स्थित पीपल के पेड़ पर आकर बैठ गया. सफेद उल्लू कई घंटों तक तड़पता रहा. बाद में वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई. मध्यप्रदेश में चाइना डोर की बिक्री पर प्रतिबंध है. इसके बाद भी लोग चाइनीज मांझे के खरीद- बिक्री से बाज नहीं आ रहे हैं.

मकर संक्रांति पर हो चुके हैं हादसे : जिला प्रशासन चाइनीज मांझे की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाने में नाकाम साबित हुआ है. यही कारण है कि मकर संक्रांति के दिन और इससे पहले भी कई हादसे चाइना डोर के कारण हो रहे हैं. कई पक्षी अपनी जान गंवा रहे हैं. कई लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं. इन दिनों शहर में चाइना डोर से घायल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. घटना पर लगाम लगाने के लिए मेड इन चाइना मांझा बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही है, जिसके कारण आमजन चाइना डोर से पतंग उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं.

Ujjain Crime News उज्जैन में मौत का मांझा बनता जा रहा चाइना डोर, होमगार्ड जवान का कटा गला, आए 10 टांके

पक्षी प्रेमियों ने रेस्क्यू किया : ताजा मामला नगर के पुरानी डिसलरी बरघाट नाका स्थित जज कॉलोनी से सामने आया है. जहां चाइनीज मांझे की वजह से एक विलुप्त प्रजाति का सफेद उल्लू इसमें फंस गया. कई घंटे तक अपनी जान बचाने के लिए पीपल के पेड़ पर बैठा उल्लू फड़फड़ाता रहा. वहीं जज कॉलोनी में निवासरत ठाकुर प्रसाद मालवीय वित्तीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड की नजर तड़पते हुए उल्लू पर पड़ी. उन्होंने वन विभाग को तुरंत फोन किया. तब कहीं जाकर मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची. मौके पर भूपेंद्र सिंह ठाकुर व अर्पित मिश्रा पहुंचे और चाइना मांझा से उल्लू को मुक्त कराने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. आधे घंटे के रेस्क्यू के बाद उल्लू को चाइनीज मांझे से मुक्त कर लिया गया. इसके बाद वन विभाग की टीम उल्लू को अपने साथ ले गई और उसका उपचार करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.