ETV Bharat / state

Seoni Nikay Election Results लखनादौन नगर परिषद में निर्दलीयों ने बजाया डंका, 15 वार्डों में 7 पर निर्दलीय, BJP 6, Congress 2

सिवनी जिले की लखनादौन नगर परिषद में चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. 15 वार्डों वाली नगर परिषद में 6 सीटें भाजपा, 2 सीटें कांग्रेस और 7 सीटों पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की है. यहां निर्दलीय ने बीजेपी व कांग्रेस को दिन में तारे दिखा दिए हैं. कांग्रेस की हालत बेहद खस्ता रही. बीजेपी जरूर कुछ इज्जत बचाने में सफल रही. MP Nagriya nikay chunav 2022, Result seoni nikay, 7 Independents win Lakhnadaun Council, Election results live update

Seoni Nikay Election Results
Etv Bhसिवनी जिले की लखनादौन नगर परिषद में चुनाव परिणाम घोषितarat
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 12:16 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 12:42 PM IST

सिवनी। जिले की लखनादौन नगर परिषद में निर्दलीय उम्मीदवारों ने खासी सफलता प्राप्त की है. 15 वार्डों में 63 प्रत्याशी मैदान में थे. 19 मतदान केंद्रों में 14 हजार 84 मतदाताओं में से कुल 11335 मतदाताओं ने वोटिंग की. इसमें 5767 पुरुष, 5567 महिला शामिल हैं. यहां 27 सितंबर को चुनाव हुए थे. 80.48 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था.

कौन बनेगा नगर परिषद अध्यक्ष : लखनादौन नगर परिषद में अगले अध्यक्ष को लेकर तिकड़म लगाना शुरू कर दिया गया है. लगाम पूरी तरह से निर्दलीयों के हाथ में है. बीजेपी ने सारे घोड़े दौड़ाने शुरू कर दिए हैं. लखनादौन नगर परिषद का अध्यक्ष पद अनारक्षित महिला है. इसलिए किसी भी वर्ग की महिला अध्यक्ष हो सकती है. इसलिए मुकाबला भी रोचक होगा.

Chhindwara Nikay Election Results: अपने ही घर में कमलनाथ को मिली शिकस्त, 15 में से हाथ नहीं लगी एक भी सीट

लखनादौन नगर परिषद में चुनाव परिणाम इस प्रकार हैं :

1. भाजपा देवकी बाई

2. निर्दलीय सीताराम चौकसे

3. भाजपा वर्षा श्रीकांत गोल्हानी

4. निर्दलीय बिजुषा प्रदीप राजपूत

5. भाजपा मंजू किशन साहू

6. भाजपा संगीता संजय गोल्हानी

7. कांग्रेस रमन लाल यादव

8. निर्दलीय संजय शुक्ला

9. निर्दलीय अनिता संदीप जैन

10. निर्दलीय वर्षा विनोद भारती

11. भाजपा ममता राधेश्याम सोनी

12. निर्दलीय मीना बलराम गोल्हानी

13. भाजपा सविता गोलू उइके

14. कांग्रेस गेंदलाल सहलाम

15. निर्दलीय जिनेश बकोडे

MP Nagriya nikay chunav 2022, Result seoni nikay, 7 Independents win Lakhnadaun Municipal Council, Election results live update

सिवनी। जिले की लखनादौन नगर परिषद में निर्दलीय उम्मीदवारों ने खासी सफलता प्राप्त की है. 15 वार्डों में 63 प्रत्याशी मैदान में थे. 19 मतदान केंद्रों में 14 हजार 84 मतदाताओं में से कुल 11335 मतदाताओं ने वोटिंग की. इसमें 5767 पुरुष, 5567 महिला शामिल हैं. यहां 27 सितंबर को चुनाव हुए थे. 80.48 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था.

कौन बनेगा नगर परिषद अध्यक्ष : लखनादौन नगर परिषद में अगले अध्यक्ष को लेकर तिकड़म लगाना शुरू कर दिया गया है. लगाम पूरी तरह से निर्दलीयों के हाथ में है. बीजेपी ने सारे घोड़े दौड़ाने शुरू कर दिए हैं. लखनादौन नगर परिषद का अध्यक्ष पद अनारक्षित महिला है. इसलिए किसी भी वर्ग की महिला अध्यक्ष हो सकती है. इसलिए मुकाबला भी रोचक होगा.

Chhindwara Nikay Election Results: अपने ही घर में कमलनाथ को मिली शिकस्त, 15 में से हाथ नहीं लगी एक भी सीट

लखनादौन नगर परिषद में चुनाव परिणाम इस प्रकार हैं :

1. भाजपा देवकी बाई

2. निर्दलीय सीताराम चौकसे

3. भाजपा वर्षा श्रीकांत गोल्हानी

4. निर्दलीय बिजुषा प्रदीप राजपूत

5. भाजपा मंजू किशन साहू

6. भाजपा संगीता संजय गोल्हानी

7. कांग्रेस रमन लाल यादव

8. निर्दलीय संजय शुक्ला

9. निर्दलीय अनिता संदीप जैन

10. निर्दलीय वर्षा विनोद भारती

11. भाजपा ममता राधेश्याम सोनी

12. निर्दलीय मीना बलराम गोल्हानी

13. भाजपा सविता गोलू उइके

14. कांग्रेस गेंदलाल सहलाम

15. निर्दलीय जिनेश बकोडे

MP Nagriya nikay chunav 2022, Result seoni nikay, 7 Independents win Lakhnadaun Municipal Council, Election results live update

Last Updated : Sep 30, 2022, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.