शिवपुरी।लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने सोमवार को पोहरी विधानसभा क्षेत्र के नदौरा, सांपरारा, पचीपुरा, अमरौदी, रसैरा, जरियाखुर्द, लखीपुरा आदि गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी, साथ ही कई विकास कार्यों की भी एलान किया.
सुरेश धाकड़ ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आने वाले समय में सरकुलर बांध का उद्घाटन करेंगे. पोहरी के बड़े पुल का निर्माण भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, मेरी प्राथमिकता सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, उच्च शिक्षा के साथ विधानसभा के प्रत्येक ग्राम का समग्र विकास करने का है. पानी, बजली, सड़क, स्वास्थ्य एवं अधोसंरचना पर भी काम किया जाएगा.
मंत्री ने नादौरा गांव में 4 किलोमीटर सड़क नदौरा से ककरई तक बनवाने की घोषणा की है. इसके साथ ही ग्राम सांपरारा में यादव बस्ती में मेन रोड से रामेश्वर दयाल यादव के घर तक सड़क निर्माण और ग्राम पचीपुरा से अमरोदी तक सड़क निर्माण की घोषणा की है. इसके अलावा अमरगढ़ गांव में रपटा निर्माण एवं पचीपुरा गांव में हनुमान मंदिर का बाउंड्रीवॉल बनवाया जायगा. वहीं बरौद गांव में ग्रामीणों की मांग पर शासकीय हाई स्कूल खुलवाने की घोषणा की है.