सिवनी (seoni news)। जिले के विकासखंड केवलारी के ऊगली थाना क्षेत्र से लगभग 18 किलोमीटर दूर सकरी-गोरलाटोला के बीच रोड किनारे कुछ बच्चों पर एक तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया (Leopard attacked on child). हमले में एक मासूम की मौत हो गई है, जबकि अन्य बच्चे जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भाग गए. जानकारी के बाद जब ग्रामीण इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तेंदुआ बच्चे का एक हाथ और खा चुका था. बताया जा रहा है कि गांव के आसपास पिछले कई दिनों से तेंदुए का खौफ है. कई बार लोगों पर जंगली जानवरों द्वारा हमला किया गया है.
तेंदुए के हमले से 10 वर्षीय बच्चे की मौत
घटना सोमवार सुबह 6 बजे की है. जहां घर से दौड़ने का बोलकर निकले कुछ बच्चों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. हमले में एक 10 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य जान बचाकर भाग निकले (Leopard attacked 10 year old child). जान बचाकर भागे बच्चों ने तेंदुए के हमले की सूचना ग्रामीणों को दी. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण मौके पर पहुंचे. सूचना के बाद वन अमला भी मौके पर पहुंच गया. इस दौरान एक अन्य ग्रामीण पर भी जंगली जानवर ने हमला कर दिया. घायल व्यक्ति का नाम दिनेश कांवरे बताया जा रहा है.
Online E-Mediation नई उम्मीद! सिर्फ 16000 के लिए बिखर रहे हजारों परिवार, महीनों से अटकी फाइल
सोमवार सुबह करीब 6 बजे सकरी से लगे घोरलाटोला (पान्डीवाडा) गांव के 4-5 बच्चे घूमने और दौड़ लगाने गए थे. इसी दरमियान जंगली जानवर ने 10 वर्षीय बालक रमन पर हमला कर दबोच लिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
- एसके वनवाले, प्रभारी रेंजर, केवलारी रेंज