सिवनी| पैसे वापस नहीं मिलने पर निवेशकों ने पर्ल्स ग्रुपके खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. अपनी मांगों को लेकर निवेशकों ने ऑल इन्वेस्टर सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले एकत्र होकर विरोध जताया साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.
मंगलवार को ऑल इन्वेस्टर सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन द्वारा पर्ल्स ग्रुप में जमा किए गए अपने पैसों को वापस लेने के लिए धरना प्रदर्शन किया. साथ ही शहर के मुख्य मार्ग से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. बता दें प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री से पहले भी मिल चुके हैं और सीएम ने आश्वासन दिया था कि उनकी मांगे जरूर सुनी जाएंगी. बताया जा रहा है कि लगभग 50 लाख गरीब निवेशक हैं, जिनके ढाई करोड रुपए जमा हुए हैं.
बता दें कि लगातार 4 साल से अपने पैसे की मांग कर रहे लोगों ने आज चर्च कंपाउंड में स्थित मैदान पर काफी संख्या में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने ये भी अपील की है, कि पहले भुगतान फिर मतदान. 'जो उन्हें भुगतान दिलाएगा वह वोट हमारा पाएगा के नारे लगाए'.