सिवनी। घंसौर तहसील में किसानों ने खाद, बीज नहीं मिल पाने से परेशान होकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने समिति प्रबंधक पर आरोप लगाया कि हमको यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है और समिति प्रबंधक ब्लैक में खाद बेच रहे हैं. किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप मामले में कार्रवाई की मांग की है.
⦁ घंसौर तहसील में किसानों ने खाद, बीज नहीं मिल पाने से परेशान होकर किया विरोध प्रदर्शन.
⦁ किसानों का आरोप है कि उन्हें यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है क्योंकि समिति प्रबंधक ब्लैक में खाद बेच रहे हैं.
⦁ किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप मामले में कार्रवाई की मांग की है.
⦁ लखनादौन तहसील क्षेत्र के किसानों ने कुछ दिन पहले मक्का बीज नहीं मिलने के कारण नेशनल हाईवे 7 पर चक्कजाम किया था.
⦁ तब अधिकारियों द्वारा बीज जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दे दिया गया था.
⦁ यही हाल अब छपारा तहसील के किसानों के साथ देखने को मिल रहा है.
⦁ किसान सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की तैयारी में हैं.