ETV Bharat / state

फिर दिखी डॉक्टरों की संवेदनहीनता, ठंड में घंटों तड़पती रही प्रसव पीड़िता

सिवनी में के सिविल अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टरों की लापरवाही देखने को मिली, जहां प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को पलंग तक नसीब नहीं हुई. जिसके चलते पीड़ित महिला को ठंडे बिस्तर, बिना किसी गद्दे और चादर के लेटना पड़ा.

Doctors show carelessness
डॉक्टरों ने दिखाई संवेदनहीनता
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 2:01 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 2:46 PM IST

सिवनी। जिले के लखनादौन के सिविल अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टरों की संवेदनहीनता की तस्वीर देखने को मिली. जहां आज सुबह करीब 4 बजे प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक महिला को डॉक्टरों की उपेक्षा के चलते ठंडे बिस्तर पेटी में बिना किसी गद्दे और चादर के करीब लेटना पड़ा.

फिर दिखी डॉक्टरों की संवेदनहीनता

इतना ही नहीं बल्कि अस्पताल में मौजूद महिला नर्सों ने कम्बल न होने की बात कह कर उसे जाने के लिए कहा. करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद महिला के परिजनों की शिकायत पर पीड़ित महिला को अस्पताल में एक पलंग नसीब हुआ और उसके बाद भी पर‍िजन अस्पताल से मिले पलंग में गद्दे और कम्बल के लिए भी लाचार दिखे. जिसके बाद पीड़ित महिला को अपने घर से ही गद्दे और कम्बल मंगवाकर ही सोना पड़ा.

वहीं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और महिला स्टाफ पीड़िता के साथ संवेद हीनता दिखायी दी. जिस पर BMO बीएम सोलंकी ने रटा-रटाया जवाब देते हुए इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन परिजनों को दिया है.

सिवनी। जिले के लखनादौन के सिविल अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टरों की संवेदनहीनता की तस्वीर देखने को मिली. जहां आज सुबह करीब 4 बजे प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक महिला को डॉक्टरों की उपेक्षा के चलते ठंडे बिस्तर पेटी में बिना किसी गद्दे और चादर के करीब लेटना पड़ा.

फिर दिखी डॉक्टरों की संवेदनहीनता

इतना ही नहीं बल्कि अस्पताल में मौजूद महिला नर्सों ने कम्बल न होने की बात कह कर उसे जाने के लिए कहा. करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद महिला के परिजनों की शिकायत पर पीड़ित महिला को अस्पताल में एक पलंग नसीब हुआ और उसके बाद भी पर‍िजन अस्पताल से मिले पलंग में गद्दे और कम्बल के लिए भी लाचार दिखे. जिसके बाद पीड़ित महिला को अपने घर से ही गद्दे और कम्बल मंगवाकर ही सोना पड़ा.

वहीं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और महिला स्टाफ पीड़िता के साथ संवेद हीनता दिखायी दी. जिस पर BMO बीएम सोलंकी ने रटा-रटाया जवाब देते हुए इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन परिजनों को दिया है.

Intro:डॉक्टरों ने दिखाई संवेदन हीनता,Body:सिवनी:-
लखनादौन सिविल अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टरों की संवेदनहीनता का नजारा देखने को मिला।
जी हाँ!बात हो रही है आज सुबह करीब 4 बजे प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक महिला की,जो कि डाक्टरी पेशे का लबादा ओढ़े इंसानियत को तार तार करते नजर आए डॉक्टरों की उपेक्षा के चलते ठंडी बिस्तर पेटी में बिना किसी चादर के करीब आधे घण्टे लेटी रही इतना ही नही अस्पताल में मौजूद महिला नर्सों ने कम्बल न होने की बात कह कर उसे चलता करने की कोशिश की, करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद शिकायत शिकवा करने के बाद पीड़ित महिला को अस्पताल में एक पलँग नसीब हुआ, इतना ही नही पर‍िजन अस्पताल से मिले पलँग में गद्दे और कम्बल के लिए भी लाचार दिखे, और आखिर में में उन्हें अपने घर से ही कपड़े मंगवाकर ही सोना पड़ा, -मामला लखनादौन के नांगधार गाँव का है यहां रहने वाली अनिता दीक्षित जो प्रसव पीड़ा से ग्रस्त थी और प्रसव के लिए सीएचसी लखनादौन आई हुई थी। लेकिन अस्पताल में तैनात डयूटी डॉक्टर एवमं महिला स्टाप पीड़ित के साथ संवेदन हीनता दिखायी गयी। वहीं, बी.एम.ओ.- बी.एम. सोलंकी ने रटा-रटाया जवाब देते हुए मामले की जांच कर कारवाई करने का आश्वासन परिजनों को दिया है।

बाइट 1 वन्दना दीक्षित (पीड़िता की जेठानी) परिजन
बाइट 2 -बी.एम. सोलंकी
BMO सिविल अस्पताल लखनादौनConclusion:
Last Updated : Jan 31, 2020, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.