सिवनी । एक बार फिर बेमौसम बरसात की मार किसानों पर पड़ी है. ओलावृष्टि ने अन्नदाताओं के अरमानों पर पानी फेर दिया है. जिले के केवलारी तहसील और भीमगढ़ क्षेत्र में भारी बरसात और ओलावृष्टि से जमीन पर सफेद चादर बिछ गई है. इससे फसलों को भारी नुकसान होने की खबर है.
100 गांवों में फसलों को भारी नुकसान
सिवनी जिले में एक बार फिर ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है. गेहूं की खड़ी फसलों के साथ ही दलहन को भी भारी नुकसान हुआ है. पहले बारिश हुई और उसके बाद आफत के ओले गिरने लगे. भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के लगभग 100 गांवों में ओलावृष्टि से फसलें तबाह हो गई हैं. गेहूं, मटर, चना और दूसरी फसलें बर्बाद हो गई हैं.
खेतों में बिछी सफेद चादर
ओलावृष्टि के बाद चारों तरफ कश्मीरी हिमपात सा नजारा दिखाई दिया. जहां भी देखो, बर्फ की चादर.
इस गांव के किसानों ने पेश की अनोखी मिसाल, बनाया सिंचाई का मास्टर प्लान
अब मुआवजे का इंतजार
अन्नदाताओं को इंतजार है कि जल्द से जल्द शासन-प्रशासन का अमला उन तक पहुंचे. ताकि मुआवजे की कार्यवाही जल्दी शुरु हो सके.
एक दिन पहले से ही जिले का मौसम खराब होना शुरू हो गया था. आंधी तूफान और तेज हवाओं से भी फसलों को नुकसान हो रहा था. आज की ओलावृष्टि से तो जैसे किसानों पर वज्रपात हो गया है.