सिवनी। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आकंड़ा बढ़ता जा रहा है. 1 जुलाई 2020 की देर रात प्राप्त आईसीएमआर जबलपुर की रिपोर्ट में छपारा ब्लॉक पायलीकला की 27 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है. जानकारी के मुताबिक उक्त युवती 29 जून को नागपुर से वापस आई थी. इसी के साथ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है, इस बात की पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेश्राम ने की है.
सिवनी जिले में कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला घंसौर विकासखंड के ग्राम तुमडीपार में आया था. वहीं दूसरा सिवनी विकासखंड के ग्राम कारीरात में, तीसरा मरीज लखनादौन में दिल्ली से आई महिला थी, और चौथा मामला छपारा विकासखंड मुख्यालय में और दिल्ली से वैवाहिक कार्यक्रम में दिल्ली से आई महिला सहित घंसौर के 7 लोग थे. धनौरा विकासखंड के ग्राम सलेमा में कोरोना के 3 कोरोना पॉजिटिव बढ़ गए हैं. जिसके बाद 1 जुलाई को देर रात आई रिपोर्ट में छपारा विकासखंड की ग्राम पायलीकला की एक युवती पॉजिटिव है.