ETV Bharat / state

सिवनी में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या बढ़कर हुई 15

सिवनी जिले के छपारा ब्लॉक पायलीकला की 27 साल की लड़की की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. युवती 29 जून को नागपुर से लौटी थी, वहीं अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हो गई है.

Report of a 27-year-old girl from Chapara Block Pailikala is Corona positive
छपारा ब्लॉक पायलीकला की 27 साल की लड़की की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 2:42 PM IST

सिवनी। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आकंड़ा बढ़ता जा रहा है. 1 जुलाई 2020 की देर रात प्राप्त आईसीएमआर जबलपुर की रिपोर्ट में छपारा ब्लॉक पायलीकला की 27 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है. जानकारी के मुताबिक उक्त युवती 29 जून को नागपुर से वापस आई थी. इसी के साथ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है, इस बात की पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेश्राम ने की है.

ICMR Jabalpur Report
आईसीएमआर जबलपुर की रिपोर्ट

सिवनी जिले में कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला घंसौर विकासखंड के ग्राम तुमडीपार में आया था. वहीं दूसरा सिवनी विकासखंड के ग्राम कारीरात में, तीसरा मरीज लखनादौन में दिल्ली से आई महिला थी, और चौथा मामला छपारा विकासखंड मुख्यालय में और दिल्ली से वैवाहिक कार्यक्रम में दिल्ली से आई महिला सहित घंसौर के 7 लोग थे. धनौरा विकासखंड के ग्राम सलेमा में कोरोना के 3 कोरोना पॉजिटिव बढ़ गए हैं. जिसके बाद 1 जुलाई को देर रात आई रिपोर्ट में छपारा विकासखंड की ग्राम पायलीकला की एक युवती पॉजिटिव है.

Another corona positive patient found in seoni
सिवनी में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज

सिवनी। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आकंड़ा बढ़ता जा रहा है. 1 जुलाई 2020 की देर रात प्राप्त आईसीएमआर जबलपुर की रिपोर्ट में छपारा ब्लॉक पायलीकला की 27 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है. जानकारी के मुताबिक उक्त युवती 29 जून को नागपुर से वापस आई थी. इसी के साथ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है, इस बात की पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेश्राम ने की है.

ICMR Jabalpur Report
आईसीएमआर जबलपुर की रिपोर्ट

सिवनी जिले में कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला घंसौर विकासखंड के ग्राम तुमडीपार में आया था. वहीं दूसरा सिवनी विकासखंड के ग्राम कारीरात में, तीसरा मरीज लखनादौन में दिल्ली से आई महिला थी, और चौथा मामला छपारा विकासखंड मुख्यालय में और दिल्ली से वैवाहिक कार्यक्रम में दिल्ली से आई महिला सहित घंसौर के 7 लोग थे. धनौरा विकासखंड के ग्राम सलेमा में कोरोना के 3 कोरोना पॉजिटिव बढ़ गए हैं. जिसके बाद 1 जुलाई को देर रात आई रिपोर्ट में छपारा विकासखंड की ग्राम पायलीकला की एक युवती पॉजिटिव है.

Another corona positive patient found in seoni
सिवनी में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.