ETV Bharat / state

सिवनी: सहकारी कर्मचारियों ने हड़ताल के दौरान POS मशीन की सजाई अर्थी - strike

सहकारी कर्मचारियों ने अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल के दौरान POS मशीन की अर्थी सजाकर सहकारी कर्मचारियों को रेगुलर करने की मांग की.

decorated POS machine during strike
POS मशीन की सजाई अर्थी
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 10:07 AM IST

सिवनी । जिले के सहकारी कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल के दौरान POS मशीन की अर्थी निकाल सहकारी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की और अन्न उत्सव कार्यक्रम का बहिष्कार किया.

प्रदेश के 52 जिलों के सहकारी समिति कर्मचारियों ने 04 फरवरी से प्रदेश स्तरीय कलमबंद अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है. सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ सिवनी द्वारा जिले की सभी राशन दुकानों, स्व सहायता समूह, प्राथमिक नगरीय उपभोक्ता भंडार दुकान के विक्रेताओं से POS मशीन लेकर मशीनों की अर्थी निकाली ."जय पीओएस माता" आरती का गान कर"अन्न उत्सव" कार्यक्रम का बहिष्कार किया.

महासंघ के जिलाध्यक्ष वंशीलाल ठाकुर ने बताया कि सहकारी कर्मचारियों को शासन के अन्य कर्मचारियों की तरह नियमित किया जाए. राशन दुकानों में जो 4 माह से गेहूं, चावल, शक्कर में कटौती की जा रही है उसकी प्रतिपूर्ति तत्काल की जाये. जब तक शासन द्वारा सहकारी समिति कर्मचारियों की मांग को नहीं माना जायेगा तब तक आंदोलन निरंतर जारी रहेगा. इस बार शासन के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त नहीं की जायेगी.

सिवनी । जिले के सहकारी कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल के दौरान POS मशीन की अर्थी निकाल सहकारी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की और अन्न उत्सव कार्यक्रम का बहिष्कार किया.

प्रदेश के 52 जिलों के सहकारी समिति कर्मचारियों ने 04 फरवरी से प्रदेश स्तरीय कलमबंद अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है. सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ सिवनी द्वारा जिले की सभी राशन दुकानों, स्व सहायता समूह, प्राथमिक नगरीय उपभोक्ता भंडार दुकान के विक्रेताओं से POS मशीन लेकर मशीनों की अर्थी निकाली ."जय पीओएस माता" आरती का गान कर"अन्न उत्सव" कार्यक्रम का बहिष्कार किया.

महासंघ के जिलाध्यक्ष वंशीलाल ठाकुर ने बताया कि सहकारी कर्मचारियों को शासन के अन्य कर्मचारियों की तरह नियमित किया जाए. राशन दुकानों में जो 4 माह से गेहूं, चावल, शक्कर में कटौती की जा रही है उसकी प्रतिपूर्ति तत्काल की जाये. जब तक शासन द्वारा सहकारी समिति कर्मचारियों की मांग को नहीं माना जायेगा तब तक आंदोलन निरंतर जारी रहेगा. इस बार शासन के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त नहीं की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.