ETV Bharat / state

बच्चों के भविष्य से खेल रहे निजी कंप्यूटर संस्थान, ग्रामीणों से ऐंठ रहे मोटी रकम

सिवनी जिले के कंप्यूटर संस्थान नौकरी लगाने और कम्प्यूटर की शिक्षा देने का लालच देकर ग्रामीण इलाके के भोलेभाले लोगों से मोटी रकम ऐंठ रहे हैं.

बच्चों के भविष्य से खेल रहे निजी कंप्यूटर संस्थान
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 3:49 PM IST

सिवनी। जिले में कुछ बाहरी कंप्यूटर संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों के युवक- युवतियों को नौकरी लगाने और कंप्यूटर की बेहतर शिक्षा देने का लालच देकर मोटी रकम ऐंठ रहे हैं. वहीं पैसे लेने के बाद पढ़ाई न कराकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं.

बच्चों के भविष्य से खेल रहे निजी कंप्यूटर संस्थान

लखनादौन थाने में छात्रों और उनके अभिभावकों के द्वारा एक कंप्यूटर संस्थान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. छात्रों का कहना है कि कंप्यूटर संस्थान में एडमिशन लेने के बाद कंप्यूटर की शिक्षा देने और छात्रवृत्ति के रूप में उन्हें वेतन दिए जाने की बात कही गई थी, लेकिन संचालिका के कहने पर कंप्यूटर की पढ़ाई कराने के बजाय बच्चों को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजकर अन्य बच्चों को एडमिशन कराने के लिए उन्हें प्रेरित करने का दबाव बनाया जाता है. छात्रों ने बताया कि उनसे 17- 17 हजार रुपए फीस भी लिए गए हैं, लेकिन कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं कराई जा रही. छात्रों ने थाने में शिकायत दर्ज कर कंप्यूटर संस्थान पर आरोप लगाए हैं कि उन्हें कंप्यूटर की शिक्षा नहीं दी जाती है. इतना ही नहीं फीस ना भरने पर संचालिका अभिभावकों को धमकी भी देती हैं. इस मामले में पुलिस ने जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.

सिवनी। जिले में कुछ बाहरी कंप्यूटर संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों के युवक- युवतियों को नौकरी लगाने और कंप्यूटर की बेहतर शिक्षा देने का लालच देकर मोटी रकम ऐंठ रहे हैं. वहीं पैसे लेने के बाद पढ़ाई न कराकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं.

बच्चों के भविष्य से खेल रहे निजी कंप्यूटर संस्थान

लखनादौन थाने में छात्रों और उनके अभिभावकों के द्वारा एक कंप्यूटर संस्थान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. छात्रों का कहना है कि कंप्यूटर संस्थान में एडमिशन लेने के बाद कंप्यूटर की शिक्षा देने और छात्रवृत्ति के रूप में उन्हें वेतन दिए जाने की बात कही गई थी, लेकिन संचालिका के कहने पर कंप्यूटर की पढ़ाई कराने के बजाय बच्चों को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजकर अन्य बच्चों को एडमिशन कराने के लिए उन्हें प्रेरित करने का दबाव बनाया जाता है. छात्रों ने बताया कि उनसे 17- 17 हजार रुपए फीस भी लिए गए हैं, लेकिन कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं कराई जा रही. छात्रों ने थाने में शिकायत दर्ज कर कंप्यूटर संस्थान पर आरोप लगाए हैं कि उन्हें कंप्यूटर की शिक्षा नहीं दी जाती है. इतना ही नहीं फीस ना भरने पर संचालिका अभिभावकों को धमकी भी देती हैं. इस मामले में पुलिस ने जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.

Intro:बच्चों के भविष्य से खेल रहे तथाकथित कंप्यूटर संस्थान
Body:सिवनी :-
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के युवक-युवतियों को नौकरी लगाने एवं कंप्यूटर की बेहतर शिक्षा देने का प्रलोभन देकर उनके परिवारों से मोटी रकम ऐंठने के बाद कुछ बाहरी कंप्यूटर संस्थान लंबे समय से लोगों को चूना लगा रहे हैं एवं बच्चे बच्चियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं ।
इस तरह की शिकायत लगातार जिले भर के थानों में दर्ज कराई जाती रही है । लखनादौन थाने में भी लगभग दर्जनभर छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई ।इन छात्र-छात्राओं का कहना है कि apll कंप्यूटर सेंटर के द्वारा हमारे परिवार जनों से 17-17 हजार रुपए फीस के नाम पर लेकर कंप्यूटर सिखाए जाने की बात की गई थी एवं छात्रवृत्ति के रूप में उन्हें वेतन दिए जाने की बात कही गई थी ।परंतु संचालिका द्वारा जब एडमिशन हो जाते हैं तो कंप्यूटर की पढ़ाई न कराकर इन बच्चे बच्चियों को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जाता है और कहा जाता है कि अन्य बच्चों के एडमिशन कराने के लिए उन्हें प्रेरित करें ।
थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें कंप्यूटर की शिक्षा नहीं दी जाती और पूरी फीस जमा न होने पर apll कंप्यूटर की संचालिका के द्वारा अभिभावकों को धमकी दी जाती है।
इस संदर्भ में लखनादौन नगर निरीक्षक ने शिकायत दर्ज कर शीघ्र कार्यवाही की बात कही है।

वाइट-
1.भुवन पटेल .पीड़ित छात्र

2. महादेव नागोतीया नगर निरीक्षक थाना लखनादौनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.