सिवनी। जिले में कुछ बाहरी कंप्यूटर संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों के युवक- युवतियों को नौकरी लगाने और कंप्यूटर की बेहतर शिक्षा देने का लालच देकर मोटी रकम ऐंठ रहे हैं. वहीं पैसे लेने के बाद पढ़ाई न कराकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं.
लखनादौन थाने में छात्रों और उनके अभिभावकों के द्वारा एक कंप्यूटर संस्थान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. छात्रों का कहना है कि कंप्यूटर संस्थान में एडमिशन लेने के बाद कंप्यूटर की शिक्षा देने और छात्रवृत्ति के रूप में उन्हें वेतन दिए जाने की बात कही गई थी, लेकिन संचालिका के कहने पर कंप्यूटर की पढ़ाई कराने के बजाय बच्चों को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजकर अन्य बच्चों को एडमिशन कराने के लिए उन्हें प्रेरित करने का दबाव बनाया जाता है. छात्रों ने बताया कि उनसे 17- 17 हजार रुपए फीस भी लिए गए हैं, लेकिन कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं कराई जा रही. छात्रों ने थाने में शिकायत दर्ज कर कंप्यूटर संस्थान पर आरोप लगाए हैं कि उन्हें कंप्यूटर की शिक्षा नहीं दी जाती है. इतना ही नहीं फीस ना भरने पर संचालिका अभिभावकों को धमकी भी देती हैं. इस मामले में पुलिस ने जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.