सिवनी। आदेगांव थाना में पदस्थ एएसआई राजेश दुबे के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप की शिकायत होने के दूसरे दिन मामले में नया मोड़ आया है. फरियादी ने आरोप लगाया है कि गांव के ही रमेश यादव से साजिशन मेरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाकर एएसआई को बचाने की कोशिश की जा रही है.
दरअसल मढ़ी गांव के निवासी दीपक सोनी ने एएसआई राजेश दुबे पर 24 दिसंबर को रिश्वतखोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. राजेश ने आरोप लगाया था कि एएसआई ने मकान बनाने को लेकर रिश्वत की ली है. अब मामले ने एक अन्य व्यक्ति रमेश यादव ने फरियादी पर शिकायत दर्ज कराई है कि फरियादी दीपक सोनी उसके नाबालिग बेटे से जबरदस्ती काम करवाता है. रमेश यादव ने आरोप लगाया है कि दीपक सोनी के पास तीन साल पहले जेवर गिरवी रखे थे, लेकिन पैसे न पाने पर वह मेरे नाबालिग बेटे से जबरदस्ती काम करवा रहा है.
अब एएसआई पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाने वाले दीपक सोनी पर भी नाबालिग से काम करवाने का आरोप लगा है. जिस पर दीपक सोनी ने एएसआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे खिलाफ एएसआई को बचाने के लिए षंड़यंत्र रचा जा है. क्योंकि मैंने एएसआई की रिश्वतखोरी के खिलाफ आवाज उठाई है. दीपक का कहना है कि एएसआई और उसके साथी राजेश और उसके परिजनों को अपने साथ ले गए. फिर उनके द्वारा मेरे खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया, ताकि एएसआई को रिश्वतखोरी के मामले में बचाया जा सके.