सिवनी। गोंडवाना पार्टी से पूर्व विधायक रामगुलाम उइके ने आदिवासियों को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोरोना को लेकर विवादित बयान दिया था. जिस पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विजय उइके ने लखनादौन थाने में रामगुलाम उइके के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने थाना धनोरा में भी रामगुलाम उइके के खिलाफ धारा 188 और 153-A के तहत मामला दर्ज किया है.
बता दे कि गोंडवाना पार्टी के पूर्व विधायक रामगुलाम उइके ने प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि, 'कोरोना महामारी से बचने के लिए अभी तक केंद्र सरकार ने 130 करोड़ जनता के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनाई है और अब गरीब जनता इस कोरोना वायरस से मर रही है, जिसका कोई इलाज नहीं है'. वहीं धनोरा के कुड़ारी गांव में आदिवासी समुदाय की सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.