सिवनी। बालाघाट से केवलारी की तरफ आ रही मोटर साइकिल को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण बाइक सवार दो भाई बुरी तरह घायल गए. हादसे के बाद 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां एक घायल की मौत हो गई, वहीं एक का इलाज जारी है.
मामला केवलारी तहसील मुख्यालय के गांव मुनगापार का है. जहां सामने से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, इस घटना में बाइक पर सवार दो सगे भाइयों की गंभीर चोटें आ गईं. जानकारी के मुताबिक दोनों भाई जिओ टॉवर का काम करके बालाघाट जिले से आ रहे थे.
घायल राजाराम ने बताया कि उसका भाई धर्मराज बाइक चला रहा था और सामने से एक कार बहुत तेजी से आई, जिससे बचने के लिए भाई ने बाइक पूरी सड़क के किनारे कर दिया. इस दौरान बाइक सवार कार से टकराते हुए काफी दूर तक फिसलते गए. जिसके बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना 108 को दी. दोनों घायलों को केवलारी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान धर्मराज की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने तैयार किया प्लान, जल्द गौंड राजाओं की राजधानी में होगा सैलानियों का आगाज
जानकारी के मुताबिक घायल और मृतक जबलपुर जिले के सिहोरा हिरदेनगर के रहने वाले हैं. वहीं अज्ञात कार टक्कर के बाद मौके से फरार हो गई, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.