ETV Bharat / state

Seoni MP : सिवनी में BJP नेता ने पुलिस का बैरिकेड्स फेंका, TI घायल होने से बचे

सिवनी में जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया में छपारा के बीजेपी नेता जिला महामंत्री जयदीप चौहान ने आपा खो दिया. उन्होंने पुलिस बैरिकेड्स को फेंक दिया. यह बैरिकेड्स पुलिस के पैरों के पास गिरा. इस दौरान पुलिस समझाती रही लेकिन कोई असर नहीं पड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चल रहा है. (BJP leader throws police barricades) (BJP leaders uncontroll in Seoni) (Seoni TI avoids getting injured)

BJP leader throws police barricades
सिवनी में बीजेपी नेता ने बैरिकेड्स फेंका
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 12:33 PM IST

सिवनी। चुनाव प्रक्रिया में लगी पुलिस पर सत्ता पक्ष बीजेपी के नेता ही दादागिरी दिखा रहे हैं. चुनाव प्रक्रिया के दौरान बीजेपी महामंत्री जयदीप चौहान ने सिवनी नगर के महिला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप वाल्मीकि के पास पुलिस का बेरीकेड्से फेंका. इस दौरान टीआई घायल होते-होते बचे.

सिवनी में बीजेपी नेता ने बैरिकेड्स फेंका

Digvijay Singh: दिग्विजय सिंह ने पकड़ा पुलिसकर्मी का कॉलर, CM शिवराज बोले- बदतमीज हो गए हैं पूर्व मुख्यमंत्री

कांग्रेस नेताओं ने शुरू की सियासत : बता दें कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा एक पुलिस कर्मचारी की कालर पकड़े जाने का वीडियो ओर फोटो वायरल होने पर उनकी इस हरकत पर ट्वीट कर इसे शर्मनाक बताया है. वहीं सिवनी के इस भाजपा नेता की करतूत ने सिवनी जिला भाजपा की छवि धूमिल किया है. ये वीडियो बताता है कि नेताओं को लोकसेवकों के सम्मान की कोई परवाह नहीं है. अब कांग्रेस ने भाजपा नेता की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर सियासत शुरू कर दी है. (BJP leader throws police barricades) (BJP leaders uncontroll in Seoni) (Seoni TI avoids getting injured)

सिवनी। चुनाव प्रक्रिया में लगी पुलिस पर सत्ता पक्ष बीजेपी के नेता ही दादागिरी दिखा रहे हैं. चुनाव प्रक्रिया के दौरान बीजेपी महामंत्री जयदीप चौहान ने सिवनी नगर के महिला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप वाल्मीकि के पास पुलिस का बेरीकेड्से फेंका. इस दौरान टीआई घायल होते-होते बचे.

सिवनी में बीजेपी नेता ने बैरिकेड्स फेंका

Digvijay Singh: दिग्विजय सिंह ने पकड़ा पुलिसकर्मी का कॉलर, CM शिवराज बोले- बदतमीज हो गए हैं पूर्व मुख्यमंत्री

कांग्रेस नेताओं ने शुरू की सियासत : बता दें कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा एक पुलिस कर्मचारी की कालर पकड़े जाने का वीडियो ओर फोटो वायरल होने पर उनकी इस हरकत पर ट्वीट कर इसे शर्मनाक बताया है. वहीं सिवनी के इस भाजपा नेता की करतूत ने सिवनी जिला भाजपा की छवि धूमिल किया है. ये वीडियो बताता है कि नेताओं को लोकसेवकों के सम्मान की कोई परवाह नहीं है. अब कांग्रेस ने भाजपा नेता की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर सियासत शुरू कर दी है. (BJP leader throws police barricades) (BJP leaders uncontroll in Seoni) (Seoni TI avoids getting injured)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.