सिवनी। देश भर में चल रहे कोरोना और लॉकडाउन में देसी शराब दुकान जहां-तहां बंद पड़ी हैं, जिससे अब ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब भारी मात्रा में बनाकर बेची जा रही है. कुछ ऐसा ही मामला सिवनी जिले के पोतलपानी, ओरियामाल स्टॉप डैम के पास से सामने आया है. जहां से एक व्यक्ति भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार हुआ है.
मुखबिर की सूचना पर थाना बंडोल पुलिस ने हमराह स्टाफ के साथ दबिश दी. जहां आरोपी भगवानी प्रसाद उइके के पास 15 लीटर वाले चार प्लास्टिक के डिब्बों में कच्ची शराब रखी मिली. जिसमें कुल 60 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.