सिवनी। दो दिन से लगातार सिवनी में लगातार काफी संख्या में नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. बुधवार को ही जिले में 47 नए कोरोना संक्रमित पाए गए थे और आज फिर 26 नए कोरोना संक्रमित जिले में मिले हैं. इन 26 कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 743 हो गई है. वहीं 55 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेशराम ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें सिवनी नगरीय क्षेत्र के MPEB, CV रमन वार्ड, प्रेमनगर, अकबर वार्ड, संजय वार्ड, ग्राम भोमा, ग्राम बंडोल, छपारा विकासखंड के ग्राम सादक सिवनी, बरघाट विकासखंड के ग्राम धारना, बरघाट नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 6, लखनादौन वार्ड नंबर-2, 4 और 11 से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 17426 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं.
जिले में कोरोना के आंकड़े-
- जिले में अब तक 743 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है.
- इनमें से 485 पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं.
- फिलहाल 251 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है.
- कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण अब तक सात लोगों की मौत भी हो चुकी है.
- जिले में अभी 116 मरीज होम क्वारेंटाइन हैं, जिनकी सतत निगरानी कोविड कमांड और कंट्रोल सेंटर के माध्यम से की जा रही है.