सीहोर । जिले के बुदनी के शाहगंज अमरगढ़ में पांच युवक पिकनिक मनाने गए थे. युवकों को पुलिस ने रात भर रेस्क्यू कर सुबह सही सलामत निकाल लिया है. दरअसल शुक्रवार को शाहगंज अंतर्गत अमरगढ़ वाटर फॉल पर पांच युवक पिकनिक मनाने गए थे. बाढ़ का पानी बढ़ जाने के चलते युवक फंस गए और उन्होंने परिजनों को फोन कर मामले की जानकारी दी.
SDOP शंकर सिंह पटेल के मुताबिक इनमें से किसी एक युवक ने अपने परिजनों को मंडीदीप फोन कर मामले की जानकारी दी थी, जिसके चलते सीहोर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई.
अफसरों ने निर्देश जारी कर बाढ़ में फंसे युवकों को सही सलामत बाहर निकालने के निर्देश दिए, जिस पर SDOP पटेल ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए टीम तैयार की. टीम में NDRF सहित शाहगंज थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते, पुलिस स्टाफ और वन विभाग के रेंजर की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रात भर रेस्क्यू कर सुबह करीब 5 बजे सभी को बाहर निकाल लिया.
जानकारी के मुताबिक अमरगढ़ वाटर फॉल मुख्य सड़क से करीब 5 किलोमीटर अंदर घने जंगल में है, जहां पर पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस जगह पर पहुंचने के लिए पैदल ही पहुंचा जा सकता है. बुधनी SDOP के मुताबिक सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर सभी को उनके परिजनों को सौंप दिया है.