सीहोर। कोरोना से बचाव और लोगों को जागरूक करने के लिए एक युवक ने अनोखी पहल की है. ये युवक पेंटिंग के जरिए लोगों को जागरूक कर रहा है. करीब 20 गांवों की 50 से ज्यादा दीवारों पर वो अभी तक पेंटिग कर चुका है. गांव- गांव जाकर घरों की दीवारों पर कोरोना से बचने वाले स्लोगन लिख रहा है.
जिले की आष्टा तहसील के अरनिया राम गांव के रहने वाले युवक गुलाब सिंह परमार जो कि पेंटिग जैसी कला में महारत रखते हैं. ये युवक जानलेवा संक्रमण वाली बीमारी से बचाव कैसे और किस तरीकों से किया जा सकता है, अपनी पेंटिग कला के जरिए वो लोगों को संदेश देते हैं.इतना ही नहीं वो खुद के खर्च पर गांव- गांव जाकर दीवारों पर इस महामारी से बचाव के तरीके, स्लोगन लिखकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं.