सीहोर। बरखेड़ा स्थित श्मशान की सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा कर लिया है. जमीन पर से अतिक्रमण दुकान हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्रामीणों ने डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को सौंपा. ग्रामीणों ने सरकारी श्मशान की जमीन पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटवा कर सुरक्षा के लिए सीमांकन और तार फेंसिंग कराने की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि श्मशान की भूमि पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है. जिससे श्मशान पहुंचने वाले लोगोंं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. मामले में पूर्व में तहसीलदार दोराहा को भी अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मदद की गुहार लगाई गई है.