सीहोर। बुदनी के नसरुल्लागंज ब्लॉक के लाड़कुई में पैदल आ रहे 17 मजदूरों को ग्रामीणों ने भोजन कराया, साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण के बाद वाहन से उन्हें भेजा गया.
प्रदेश में लॉकडाउन के चलते कई लोग एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए पलायन कर रहे हैं. इसी के चलते शाजापुर के कालापीपल में पनीर फैक्ट्री में काम कर रहे 17 लोग जिनमें सात महिलाएं थीं, इन लोगों के पास फैक्ट्री बंद होने के बाद कोई काम नहीं था, तो ये पैदल ही अपने घर जाने को मजबूर थे. इन 17 लोगों को ग्रामीणों ने भोजन कराया. साथ ही पुलिस की मदद से सभी का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर महेश पांडे ने लक्ष्मीनारायण चैनसिंह ठाकुर पब्लिक स्कूल में आकर सभी लोगों का चेकअप किया. वहीं प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से वाहन की व्यवस्था कर सभी लोगों को छिंदवाड़ा पहुंचाया गया.