सीहोर। बुदनी में वन विभाग की टीम ने रेहटी वन परिक्षेत्र में सागोन के लट्ठे से भरी एक जीप पकड़ी है. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जीप से वन विभाग की टीम ने सागोन की लकड़ी बरामद की है.
वन विभाग की टीम ने आरोपी मुकेश गिरी पिता रमेश गिरी निवासी बोरी और प्रमोद धुर्वे निवासी डोंगरी को पकड़ा था, जिन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया.
जब्त की गई गाड़ी सहित लकड़ी की कीमत 3 लाख 5 हजार रूपए बताई जा रही है. कार्रवाई में वन रक्षकर घुवीर पवार, मुकेश यादव और सुरक्षा समिति के लोगों की भूमिका रही.