ETV Bharat / state

रेहटी में तेज हवाओं ने मचाया कहर, पेड़ गिरने से कई वाहनों को पहुंचा नुकसान - बुदनी विधानसभा क्षेत्र

सीहोर के रेहटी शहर में शुक्रवार की शाम आई तेज आंधी से हाईवे पर लगे 20-25 पेड़ गिर गए. पेड़ों के नीचे दबने से कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.

Strong winds created havoc in Rehati
रेहटी में तेज हवाओं ने मचाया कहर
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 6:13 AM IST

सीहोर। जिले के बुदनी तहसील के रेहटी नगर में शुक्रवार की शाम आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान तेज हवाओं और आंधी ने शहर में काफी कहर बरपाया. शहर में तेज हवा चलने से बहुत सारे पेड़ धराशायी हो गए, जिसकी चपेट में आकर कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा.

रेहटी में तेज हवाओं ने मचाया कहर

हाईवे पर गिरे 20-25 पेड़

रेहटी शहर में शुक्रवार शाम को अचानक बारिश और तेज आंधी आने से हाईवे पर लगे बहुत सारे पेड़ उखड़ कर गिर गए, जिसके नीचे कई दोपहिया वाहन आ गए. इसे ईश्वर की कृपा कहे या दोपहिया वाहन चालकों की किस्मत, इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी. हवा और आंधी इतनी तेज थी कि सड़क के दोनों तरफ लगाए गए बड़े-बड़े 20-25 पेड़ गिर गए. कई मकानों के छत पर लगे टीन भी उड़ गए. बस स्टैंड पर स्थित एक दुकान पर भी पेड़ गिरा, जिसमें लोग बाल-बाल बचे.

आंधी की चपेट में आई आरक्षक की कार

शहर में हल्के ओले भी गिरे, पुराने रेहटी थाने में वर्षों पुराना नीम का पेड़ भी भरभराकर कर गिर गया. इसकी चपेट में आरक्षक की कार भी आ गई, जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बुदनी विधानसभा क्षेत्र में आंधी-तूफान रोज कहीं न कहीं कहर बरपा रहे हैं.

सीहोर। जिले के बुदनी तहसील के रेहटी नगर में शुक्रवार की शाम आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान तेज हवाओं और आंधी ने शहर में काफी कहर बरपाया. शहर में तेज हवा चलने से बहुत सारे पेड़ धराशायी हो गए, जिसकी चपेट में आकर कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा.

रेहटी में तेज हवाओं ने मचाया कहर

हाईवे पर गिरे 20-25 पेड़

रेहटी शहर में शुक्रवार शाम को अचानक बारिश और तेज आंधी आने से हाईवे पर लगे बहुत सारे पेड़ उखड़ कर गिर गए, जिसके नीचे कई दोपहिया वाहन आ गए. इसे ईश्वर की कृपा कहे या दोपहिया वाहन चालकों की किस्मत, इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी. हवा और आंधी इतनी तेज थी कि सड़क के दोनों तरफ लगाए गए बड़े-बड़े 20-25 पेड़ गिर गए. कई मकानों के छत पर लगे टीन भी उड़ गए. बस स्टैंड पर स्थित एक दुकान पर भी पेड़ गिरा, जिसमें लोग बाल-बाल बचे.

आंधी की चपेट में आई आरक्षक की कार

शहर में हल्के ओले भी गिरे, पुराने रेहटी थाने में वर्षों पुराना नीम का पेड़ भी भरभराकर कर गिर गया. इसकी चपेट में आरक्षक की कार भी आ गई, जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बुदनी विधानसभा क्षेत्र में आंधी-तूफान रोज कहीं न कहीं कहर बरपा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.