सीहोर। जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूरी पर करंज खेड़ा गांव में स्थित डैम भारी बारिश की वजह से ओवर फ्लो हो गया है . डेस के किनारों की मिट्टी खिसक जाने से गांव में आने जाने का रास्ता बंद हो गया है.
प्रदेश में कई जिले इस समय भारी बारिश की मार झेल रहे हैं. सीहोर के करंज खेड़ा गांव में भी बारिश के लोग परेशान हो रहे हैं. डैम के किनारों की मिट्टी खिसक जाने से गांव में आवा-गमन पूरी तरह से ठप्प हो गया है. ग्रामीण दूध व अन्य खाने-पीने की सामग्री भी अपने स्तर पर ही रेस्क्यू कर गांव में पहुंचा रहे हैं.