ETV Bharat / state

शिक्षक की अनोखी पहल, कोरोना संक्रमण से बचाने सैनिटाइजर मशीन बनाकर BRC ऑफिस में दी भेंट - Government Primary School Block Nasrullaganj

सीहोर में एक शिक्षक ने खुद सैनिटाइजर मशीन बनाकर BRC ऑफिस में भेंट दी है, जिससे अधिकारी-कर्मचारी बिना किसी परेशानी के अपने हाथों को सैनिटाइज कर सकें.

Teacher made sanitizer machine
शिक्षक ने बनाई सैनिटाइजर मशीन
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 3:54 PM IST

सीहोर। पूरा देश जहां कोविड-19 महामारी से परेशान हैं, वहीं इस दौर में लोगों को कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कुछ लोग नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला डोंगला पानी विकासखंड नसरुल्लागंज के शिक्षक सुरेश चंद्र पवार ने BRC ऑफिस (खंड संदर्भ केंद्र) के लिए खुद सैनिटाइजर मशीन बनाकर भेंट की है, जिससे सारे ऑफिस में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी बिना किसी परेशानी के अपने हाथों को सैनिटाइज कर सकेंगे.

शिक्षक ने बनाई सैनिटाइजर मशीन

टीम मेंबर्स ने दिया धन्यवाद

शिक्षक सुरेश चंद्र पवार ने ये मशीन ऑफिस में इसलिए भेंट की है ताकि अधिकारी-कर्मचारी एक-दूसरे को बिना छुए अपने हाथों की सफाई कर सकें. इस मशीन के लिए BRC ऑफिस नसरुल्लागंज के भूपेश शर्मा और उनकी टीम ने शिक्षक सुरेश चंद्र पवार को धन्यवाद दिया. भूपेश शर्मा ने कहा कि ऐसे शिक्षक समाज में नई दिशा प्रदान करते हैं और सोच को सार्थक बनाकर सभी के लिए एक मिशाल बनते हैं.

ये भी पढ़ें- मुरैना में कम पानी में होगी सब्जी की खेती, इंडो-इजरायल तकनीकी से बनेगा वेजिटेबल-हब

ईजी टू यूज है मशीन

ये मशीन बहुत ही उपयोगी है. साथ ही इसे लाना ले जाना भी आसान है. हार्ड बोड ओर छोटी बैटरी से बनाई गई इस मशीन की लागत सिर्फ 650 रुपए है. इस मशीन का उपयोग भी बहुत आसान है. मशीन में नीचे हाथ रखने पर लिक्विड निकलता है और हाथ हटाने से बंद हो जाता है. इस मशीन को ऑफिस के मेन गेट या फिर टेबल पर रख कर इस्तेमाल किया जा सकता है.

सीहोर। पूरा देश जहां कोविड-19 महामारी से परेशान हैं, वहीं इस दौर में लोगों को कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कुछ लोग नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला डोंगला पानी विकासखंड नसरुल्लागंज के शिक्षक सुरेश चंद्र पवार ने BRC ऑफिस (खंड संदर्भ केंद्र) के लिए खुद सैनिटाइजर मशीन बनाकर भेंट की है, जिससे सारे ऑफिस में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी बिना किसी परेशानी के अपने हाथों को सैनिटाइज कर सकेंगे.

शिक्षक ने बनाई सैनिटाइजर मशीन

टीम मेंबर्स ने दिया धन्यवाद

शिक्षक सुरेश चंद्र पवार ने ये मशीन ऑफिस में इसलिए भेंट की है ताकि अधिकारी-कर्मचारी एक-दूसरे को बिना छुए अपने हाथों की सफाई कर सकें. इस मशीन के लिए BRC ऑफिस नसरुल्लागंज के भूपेश शर्मा और उनकी टीम ने शिक्षक सुरेश चंद्र पवार को धन्यवाद दिया. भूपेश शर्मा ने कहा कि ऐसे शिक्षक समाज में नई दिशा प्रदान करते हैं और सोच को सार्थक बनाकर सभी के लिए एक मिशाल बनते हैं.

ये भी पढ़ें- मुरैना में कम पानी में होगी सब्जी की खेती, इंडो-इजरायल तकनीकी से बनेगा वेजिटेबल-हब

ईजी टू यूज है मशीन

ये मशीन बहुत ही उपयोगी है. साथ ही इसे लाना ले जाना भी आसान है. हार्ड बोड ओर छोटी बैटरी से बनाई गई इस मशीन की लागत सिर्फ 650 रुपए है. इस मशीन का उपयोग भी बहुत आसान है. मशीन में नीचे हाथ रखने पर लिक्विड निकलता है और हाथ हटाने से बंद हो जाता है. इस मशीन को ऑफिस के मेन गेट या फिर टेबल पर रख कर इस्तेमाल किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.