सीहोर। जिले के बुदनी में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र की मौत हो गई. बारहवीं में पढ़ने वाले छात्र सरवन पवार की अचानक तबीयत बिगड़ी थी और जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और आक्रोश व्यक्त किया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है. छात्र के कमरे को सील कर दिया गया है. साथ ही परिजनों की मांग पर शव का पोस्टमार्टम भोपाल में कराया गया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अजय गुप्ता ने छात्रावास बुदनी के अधीक्षक महेन्द्र सिंह गौर को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक सरवन सिंह छात्रावास में रात 4 बजे अचानक पेट में दर्द हुआ, उसके बाद उसे बुदनी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले में एसडीओपी एसएस पटेल ने बताया कि जानकारी मिली थी, छात्र की सन्दिग्ध परिस्थितयों में मृत्यु होना पाई गई. पोस्टर्माटम के लिए शव को भोपाल भेजा गया है.पोस्टर्माटम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.