सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी विधानसभा क्षेत्र बुदनी के नसरूल्लागंज में तहसील और एसडीएम कार्यालय का घेराव किया. जहां शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमलनाथ सरकार पर जमकर बरसे.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर मेरे कार्यकर्ता के साथ प्रशासन ने कुछ गलत किया तो ठीक नहीं होगा. वहीं आरिफ अकील को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे जिस तरह से गरीब लोगों के खेतों-मकानों पर निशान लगाकर उनको तोड़ने का काम कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मां नर्मदा से रेत के भारी-भरकम डंपर निकल रहे हैं. जिससे मेरे कार्यकाल में बनाए हुए रोड खराब हो रहे हैं. उन्हें रोकने में कांग्रेस सरकार नाकाम रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में कुछ निर्माणाधीन रोड जो रामनगर से खरसानिया बना है. वह पूर्णता भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है. ऐसे ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने दो टूक शब्दों में कहा कि प्रशासन और पुलिस ईमानदारी से काम करें. अगर कांग्रेस सरकार की शह पर दमन किया तो आर-पार की लड़ाई गांव-गांव जाएगी. वहीं कलेक्टर एसपी को चेतावनी देते हुए कहा कि रीढ़ झुकाकर काम करना बंद करें. इसके बाद मौके पर मौजूद एडीएम वीके चतुर्वेदी को उन्होंने ज्ञापन सौंपा. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगला घेराव जरूरत पड़ने पर कलेक्ट्रट का करेंगे.