सीहोर। जिले के इछावर तहसील के वीर सपूत शहीद विनोद पवार का पार्थिव शरीर इछावर लाया गया. जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही उसके घर पहुंचा तो पूरे इलाके में मातम पसर गया.
बताया जा रहा है कि शहीद जवान कैंप से लापता था और सुबह SSB परिसर में बने टाइम ब्लॉक के पीछे एसएसबी जवान का शव खून से लथपथ संदिग्ध अवस्था में मिला था, मामले की जानकारी एसएसपी के उच्च अधिकारी को दी गई. जिसके बाद शव को सीहोर के इछावर लाया गया.
इछावर निवासी हेड कांस्टेबल विनोद पिता सुरेश दो महीने का अवकाश पूरा करके 25 नवंबर को ड्यूटी पर वापस लौटे थे. अपनी ड्यूटी पर पहुंचने से पहले कोरोना जांच कराई गई थी. बीते गुरुवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.