सीहोर। जिले में स्थित को कुबेरेश्वर धाम से मिलने वाले रुद्राक्ष का महत्व काफी माना जाता है. यही कारण है कि जब-जब रुद्राक्ष वितरण शुरू होता है सैकड़ों हजारों की संख्या में महादेव के श्रद्धालु भुवनेश्वर धाम पहुंचने लगते हैं. इस समय भी कुबेरेश्वर धाम में विश्वास वितरण शुरू हो गया है. इस बात की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंचने लगे हैं. इस बार कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण को लेकर शानदार व्यवस्था की गई है.
9 काउंटर बनाए गए: रुद्राक्ष वितरण में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए एक-एक हजार फीट के 9 काउंटर बनाए गए हैं, जिनमें व्यवस्थित रूप से रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम जारी है. आठ काउंटर सामान्य श्रद्धालु और एक काउंटर से विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के लिए बनाया गया है. खास बात यह भी है कि रुद्राक्ष वितरण के दौरान एक व्यक्ति को एक ही रुद्राक्ष दिया जा रहा है. रुद्राक्ष वितरण के लिए लाइन की व्यवस्था की गई है जिसमें रुद्राक्ष लेने से पहले व्यक्ति के हाथ में अमिट स्याही भी लगाई जा रही है.
सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात: जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा के आदेश अनुसार, गत दिनों शिव महापुराण के अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण मासिक शिव चतुर्दशी से शुरु कर दिया है. यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो इसके लिए 9 काउंटर बनाए गए हैं. इन काउंटरों के क्रम अनुसार श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण किया जा रहा है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कानून व शांति व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए पुलिस बल की ड्यूटी लगाई है. कुबेरेश्वर धाम पर पर्याप्त पार्किंग के लिए स्थान, वाहनों के आवागमन, बैरिकेटिंग, आने वाले श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित अन्य समुचित व्यवस्था की गई है.
प्रसादी और पेयजल भी बांटा जा रहा: रुद्राक्ष वितरण के व्यवस्थापक समीर शुक्ला ने बताया कि इन काउंटरों पर दो दर्जन से अधिक सेवादारों को लगाया गया है. इसके अलावा यहां पर धूप और बारिश से बचने के लिए टीन शेड आदि की व्यवस्था की है. 9 लाइनों में श्रद्धालुओं को क्रम अनुसार एक बार में रुद्राक्ष वितरण किया जा रहा है. यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति के द्वारा भोजन प्रसादी के अलावा दोपहर में शीतल पेय भी दिया जा रहा है.