सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उज्जवला योजना के परिवारों को अब 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. गरीब परिवारों के बिजली के बढ़े बिल सरकार द्वारा भरे जाएंगे. पर्याप्त बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निमोटा में सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने निमोटा में 6 करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करने के बाद ये बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं सरकार को परिवार ही तरह चला रहा हूं. लोगों की जिन्दगी में खुशियां लाने के लिए दिन-रात काम कर रहा हूं.
ग्राम निमोटा में कार्यक्रम : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरूल्लागंज जनपद के ग्राम निमोटा में आयोजित जनसंवाद एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में कहा कि नि:शुल्क राशन, मुख्यमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आज हर व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. आप सभी मेरा परिवार हो, आपकी तकलीफों को दूर करना, आपके चेहरों पर सदैव मुस्कुराहट बनाए रखना और आपकी आंखों में कभी आंसू नहीं आने देना मेरा फर्ज है. मुख्यमंत्री कहा कि प्रदेश में चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना बहनों के कल्याण के साथ ही उन्हें समाज और परिवार में सम्मान दिलाने का प्रतीक भी है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
बहनों को बनाएंगे आत्मनिर्भर : उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना प्रदेश की बहनों को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना है. इस योजना से बहनों के चेहरे पर मुस्कान आई है. पहले बहनों को एक हजार रुपए की राशि प्रदान की गई, अब 1250 रुपए खाते में डाले जा रहे हैं. और धीरे-धीरे 250 रुपए के मान से इस राशि को बढ़ाकर 3000 प्रति महीने करूंगा. सभी पंचायतों में लाड़ली बहना के फॉर्म के लिए लगाए गए कैम्पों की तरह ही एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए फॉर्म भरवाए जाएंगे. कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की किसी भी योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे, इसके लिए मैं दिन-रात काम कर रहा हूं.