सीहोर। मध्य प्रदेश के 169 नगर परिषदों से नतीजे आना शुरू हो गए हैं. सीहोर जिले के बुदनी से कांग्रेस को झटका लगा है. नगर परिषद की 14 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. बुदनी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ कहलाता है. यहां कांग्रेस का सफाया हो गया है. कांग्रेस का यहां केवल एक सीट मिली है. निकाय चुनाव के दूसरे दौर में यहां पर 13 जुलाई को वोटिंग हुई थी.
-
मेरी विधानसभा बुधनी की तीनों नगर परिषद बुधनी, नसरुल्लागंज एवं रेहटी में @BJP4MP के प्रत्याशियों को आशीर्वाद देकर आप सभी नागरिकों ने विश्वास जताया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप सभी का आभार एवं पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं को धन्यवाद।
विजयी प्रत्याशियों को मेरी शुभकामनाएं।#हर_नगर_भाजपा
">मेरी विधानसभा बुधनी की तीनों नगर परिषद बुधनी, नसरुल्लागंज एवं रेहटी में @BJP4MP के प्रत्याशियों को आशीर्वाद देकर आप सभी नागरिकों ने विश्वास जताया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 20, 2022
आप सभी का आभार एवं पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं को धन्यवाद।
विजयी प्रत्याशियों को मेरी शुभकामनाएं।#हर_नगर_भाजपामेरी विधानसभा बुधनी की तीनों नगर परिषद बुधनी, नसरुल्लागंज एवं रेहटी में @BJP4MP के प्रत्याशियों को आशीर्वाद देकर आप सभी नागरिकों ने विश्वास जताया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 20, 2022
आप सभी का आभार एवं पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं को धन्यवाद।
विजयी प्रत्याशियों को मेरी शुभकामनाएं।#हर_नगर_भाजपा
रेहटी में कांग्रेस 2 सीटों पर सिमटी: बुदनी विधानसभा क्षेत्र के रेहटी, नसरुल्लागंज और बुदनी नगर परिषद आते हैं. बुदनी में 15 सीटों में से 14 पर भाजपा को जीत मिली है. जबकि एक पर 1 प्रत्याशी जीता. वहीं रेहटी में भाजपा को 12 सीटें मिली हैं. जबकि कांग्रेस के खाते में 2 सीटें आई हैं. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच था. बीजेपी और कांग्रेस ने ज्यादा से ज्यादा पार्षद जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया था. लेकिन नतीजे कांग्रेस के पक्ष में नहीं रहे.
(MP Urban Body Elections 2022) (Sehore Municipal Council Election) (BJP won 14 seats in Budhni) (Congress won 1 seat in Budhni)