सीहोर। देश में बढ़ते कोरोना वायरस के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर से राहत देने वाली खबर आई है. कोरोना योद्धाओं की मेहनत के चलते सीहोर पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है. यहां कोविड सेंटर में भर्ती 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद आज उन्हें कोविड-19 सेंटर्स से घर के लिए रवाना कर दिया गया. अब यह सभी अपने घरों में 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहेंगे.
इससे पहले आष्टा के 53 वर्षीय व्यक्ति की इंदौर जबकि इंदिरा नगर सीहोर की 35 वर्षीय महिला की भोपाल हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई थी. शेष नौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सीहोर जिले के लोकल कोविड सेंटर में इलाज किया जा रहा था. जिसमें से चार पहले ही ठीक होकर अपने घर लौट चुके थे और आज फिर पांच मरीजों को स्वस्थ होने पर उनके घर रवाना कर दिया गया है.
कलेक्टर अजय गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ अरुण कुमार विश्वकर्मा , स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया, सिविल सर्जन डॉक्टर आनंद शर्मा सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे लोगों का स्वागत कर उन्हें रवाना किया. इस दौरान कलेक्टर ने कोविड सेंटर से वापस अपने घर लौट रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ उनके दीर्घायु की कामना की.