सीहोर। सोनकच्छ से विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया है कि कांग्रेस के संपर्क में बीजेपी के 35 विधायक हैं.सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ के पास बहुत संपत्ति है, वो चाहे तो 100 विधायक खरीद सकते हैं लेकिन कमलनाथ लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं और खरीद-फरोख्त नहीं करते.
कमलनाथ के पास है बहुत पैसा
सीहोर में मीडिया से चर्चा करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ 2023 में फिर से जनमत लेकर आएंगे. वो चाहे तो विधायक खरीद सकते हैं लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे. बता दें कि भोपाल से आष्टा जाते समय सीहोर में हाईवे पर रुककर सज्जन सिंह वर्मा मीडिया से चर्चा कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने ये बयान दिया है. सज्जन सिंह वर्मा के बयान ने फिर से सियासत को गर्मा दिया है.
प्रियंका गांधी के नेतृत्व में जीतेगी कांग्रेस
प्रियंका गांधी के बारे में बोलते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अगर यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी को सीएम पद का चेहरा घोषित किया जाता तो परिणाम कुछ और आते. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी में राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व करने की क्षमता है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी कांग्रेस का चमकता हुआ सितारा है, उनके नेतृत्व में कांग्रेस पूरे देश में जीतकर आएगी.