सीहोर। जिले के नजदीकी ग्राम चितावलियां हेमा में पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में शुक्रवार को दूसरे दिन भी रुद्राक्ष वितरण महोत्सव चला. शिव पुराण कथा का ये दूसरा दिन है. शुक्रवार को यहां लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु जुटे. गुरुवार को यहां करीब 10 लाख से अधिक लोग आ गए थे. बढ़ती भीड़ को देखकर रुद्राक्ष वितरण स्थल पर बैरिकेट्स आदि टूट जाने के कारण रुद्राक्ष वितरण रोक दिया गया है. रुद्राक्ष वितरण रोके जाने के कारण श्रद्धालु वापस जाने लगे हैं लेकिन भारी भीड़ अभी वहां है.
मृत बच्चे को सीने से लगाए रोती रही मां : शुक्रवार को 3 साल के अमोघ भट्ट नामक बच्चे की मौत होने से यहां हड़कंप मच गया. मृत बच्चे के पिता विनोद भट्ट जलगांव से यहां अपनी पत्नी व बच्चे के साथ आए थे. भारी भीड़ के कारण बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने उसके मृत होने की पुष्टि की. बच्चे का शव कोख में लेकर मां बिलखती रही. गुरुवार को भी महाराष्ट्र से आई एक महिला मौत की शिकार हो गई थी. इसके साथ ही 4 लोग लापता हो गए थे. बता दें कि गुरुवार को भारी भीड़ आ जाने के कारण भोपाल इंदौर रोड पर लगभग 27 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था. शुक्रवार को भी सुबह यातायात व्यवस्था बेपटरी रही.
एक दिन पहले महिला मौत की शिकार : अब रुद्राक्ष वितरण बंद हो जाने के कारण सीहोर आए लोग वापस जाने लगे हैं. इस समय कुबेरेश्वर धाम में लगभग डेढ़ लाख लोग मौजूद हैं. अधिकांश लोग यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना करने तथा धाम के दर्शन करने के लिए रुके हुए हैं. प्रतिदिन होने वाली शिव पुराण कथा सुनने के लिए भी श्रद्धालु यहां उपस्थित हैं. बता दें कि कुबरेश्वर धाम में गुरुवार को भगदड़ के कारण एक महिला की मौत हो गई, जबकी 4 अन्य लापता हो गए हैं. महाराष्ट्र के नाशिक की रहने वाली 52 वर्षीय मंगल बाई अपने साथियों के साथ सीहोर के कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष लेने के लिए आई थी. रुद्राक्ष की लाइन में लगने से महिला की तबीयत खराब हुई और उसके बाद महिला को इलाज के लिए सीहोर लाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
Rudraksh Mahotsav Stampede: MP के कुबरेश्वर धाम में भगदड़, रुद्राक्ष लेने आई 1 महिला की मौत, 4 लापता
सीहोर में उमड़ा आस्था का सैलाब, जाम लगने से हालात बेकाबू, लोग बोले-इंतेजाम नहीं था तो बुलाया क्यों
7 दिवसीय भव्य महोत्सव : सीहोर के चितावलिया हेमा गांव में बने कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. योजना के मुताबिक यह महोत्सव 16 फरवरी से शुरू होकर 7 दिनों तक चलेगा. रुद्राक्ष महोत्सव में शिवपुराण कथा हो रही है, जिसमें कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कथा का वाचन कर रहे हैं. गुरुवार को लाखों भक्त सीहोर पहुंचे. गुरुवार को भारी भीड़ के चलते प्रशासनिक अधिकारी भी तैयारियों का लगातार जायजा लेते रहे लेकिन सब बेबस दिखे. लोग भूखे-प्यासे लाइनों में लग रहे. अव्यवस्था के कारण ही महिला की तबियत बिगड़ी थी.