सीहोर। नसरुल्लागंज में दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले परिवारों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है, जब इनके निवास क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बना कर सील कर दिया गया. जिसके चलते इन गरीब मजदूर परिवारों के समाने दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो गया है.
उक्त परिवारों की जानकारी स्थानीय बीजेपी नेताओं और प्रशासन को मिलने के बाद इन 35 परिवारों के भरण पोषण के लिए जन सहयोग व प्रशासन के सहयोग से खाद्यान्न समाग्री का वितरण किया गया. इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष रवि मालवीय सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
जिले के नसरुल्लागंज में कोरोना के 20 से अधिक मरीज मिले हैं और जिन क्षेत्रों में ये मरीज हैं, उन्हे कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है, जो पूरी तरह बन्द कर दिए गए हैं, जिसके चलते ये सामग्री बांटी गई है.