सीहोर। बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को आतंकी करार दिया है. साध्वी प्रज्ञा ने सीहोर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 16 साल पहले भी एक सन्यासी उमा भारती ने दिग्विजय सिंह को हराया था. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि एक फिर आतंकी का अंत करने संन्यासी सामने आई है.
साध्वी प्रज्ञा ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए वो सीहोर का गन्ना का व्यवसाय गुना ले गए. जिसकी वजह से सीहोर के लोग बेरोजगार हो गए. प्रज्ञा ठाकुर ने आरोप लगाया है कि दिग्विजय सिंह ने अपने क्षेत्र में खुद का व्यवसाय और फैक्ट्री बढ़ाई है.
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि आतंकी का समापन करने के लिए एक बार फिर संन्यासी को चुनावी मैदान में आना पड़ा है. उन्होंने कहा कि उमा दीदी ने 16 वर्ष पहले हराया था, तो 16 वर्षों तक ये मुंह उठाने की कोशिश नहीं कर पाया था.
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि अब फिर से एक बार दिग्विजय सिंह जैसे आतंकी का अंत करने के लिए एक सन्यासी सामने आ गई है, जो इसके कर्मों का ठीक से परिणाम देगी. उन्होंने कहा कि इस बार जो इसका समापन होगा तो फिर कभी उग नहीं पाएगा. इसके साथ ही उन्होंने सबको मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि गर्मी बहुत है पहले मतदान और फिर जलपान करना है.