ETV Bharat / state

विश्व नर्स डे स्पेशल: रेहटी अस्पताल में नर्सों का किया गया सम्मान

author img

By

Published : May 12, 2020, 7:35 PM IST

सीहोर जिले के रेहटी अस्पताल में विश्व नर्स दिवस के दिन सभी नर्सों का डॉक्टर्स और स्टाफ ने सम्मान किया.

Nurses honored
नर्सों का किया गया सम्मान

सीहोर। जिले के रेहटी स्वास्थ्य केंद्र में आज विश्व नर्स दिवस के दिन BMO डॉ. मेहरवान सिंह ने नर्सों का सम्मान किया और रेहटी अस्पताल में आयोजन हुआ. आयोजन में नर्स मोहिनी, माया, सरस्वती और एक मात्र पुरुष नर्स सागर का सभी डॉक्टर और स्टाफ ने पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया और नर्सों की प्रशंसा की.

डॉ. मेहरवान सिंह और डॉ. सुकीर्ति दुबे ने बताया कि अस्पताल में नर्स कितनी अहम और महत्वपूर्ण हैं. डॉक्टर्स तो मरीज को चेक कर पर्चा लिखने के बाद बेफिक्र हो जाते हैं, जिसके बाद नर्स ही मरीज की पूरी देख-रेख करती हैं. एक्सिडेंट केस, डिलीवरी केस या किसी भी तरह की समस्याओं को नर्स को ही देखना पड़ता है. साथ ही जनता से सीधा सामना भी नर्स को ही करना पड़ता है. नर्सों का सम्मान करें और सम्मान दें. कार्यक्रम में नर्स मोहिनी ने भी कहा कि आज जो सम्मान हुआ है, उससे हमें बहुत ही गर्व है. सभी स्टाफ का धन्यवाद.

सीहोर। जिले के रेहटी स्वास्थ्य केंद्र में आज विश्व नर्स दिवस के दिन BMO डॉ. मेहरवान सिंह ने नर्सों का सम्मान किया और रेहटी अस्पताल में आयोजन हुआ. आयोजन में नर्स मोहिनी, माया, सरस्वती और एक मात्र पुरुष नर्स सागर का सभी डॉक्टर और स्टाफ ने पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया और नर्सों की प्रशंसा की.

डॉ. मेहरवान सिंह और डॉ. सुकीर्ति दुबे ने बताया कि अस्पताल में नर्स कितनी अहम और महत्वपूर्ण हैं. डॉक्टर्स तो मरीज को चेक कर पर्चा लिखने के बाद बेफिक्र हो जाते हैं, जिसके बाद नर्स ही मरीज की पूरी देख-रेख करती हैं. एक्सिडेंट केस, डिलीवरी केस या किसी भी तरह की समस्याओं को नर्स को ही देखना पड़ता है. साथ ही जनता से सीधा सामना भी नर्स को ही करना पड़ता है. नर्सों का सम्मान करें और सम्मान दें. कार्यक्रम में नर्स मोहिनी ने भी कहा कि आज जो सम्मान हुआ है, उससे हमें बहुत ही गर्व है. सभी स्टाफ का धन्यवाद.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.