सीहोर। प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए लाख प्रयास कर रही है. मगर अभी भी ग्रामीण इलाको में स्कूलों के बुरे हाल है. सीहोर जिले के बीबदा प्राथमिक स्कूल से ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है जहां प्रायमरी स्कूल में बच्चों के लिए बनाए गए शौचालयों पर गेट नहीं लगाए हैं है. खास बात यह है कि यह स्कूल पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की ग्रह विधानसभा क्षेत्र बुधनी में है.
शिवराज सिंह चौहान के गृह विधानसभा में होने बावजूद भी इस स्कूलके हालातों में सुधान नहीं हुआ है. और बच्चों के लिए शौचालय तो तीन साल पहले बन गए मगर दरवाजा अभी तक नहीं लगे हैं. बच्चो को स्कूल में नीचे बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है. जबकि स्कूल का रास्ता भी कीचड़ में से तय करना पड़ता है.
शाला के शिक्षक मलखान सिंह ने बताया की तीन साल पहले बाथरूम तो बन गया लेकिन गेट अभी तक नहीं लगे है जिसको लेकर ऊपर तक बात की जा चुकी है शौचालय के फोटो भेजे लेकिन कुछ नहीं हुआ. अभी तक दरवाजे नही लगे है. वही प्रशासन इस और कोई ध्यान नही दे रहा है. मामले में जब जन शिक्षा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया.