सीहोर। प्रसिद्ध सलकनपुर देवी बिजासन धाम में आज घट स्थापना के साथ चैत्र नवरात्रि शुरु हो गई है. पुजारियों ने मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर मां से सुख शांति मांगी. वैसे नवरात्रि शुरू होने के साथ ही मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये बंद कर दिया है.
कभी मंदिर में सैकड़ों की संख्या में भक्त पद यात्रा कर मंदिर में भवानी के आगे सर झुकाते थे वह लॉकडाउन के कारण बंद हो गया है. बुदनी के सलकनपुर स्थित बिजासन माता का मंदिर एक ऊंची पहाड़ी पर है. भक्तों को मां तक पहुंचने के लिए 1 हजार 100 सीढ़ी चढ़ना पड़ती है.