सीहोर। सीहोर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सुदेश राय ने 2 वर्षीय बालक और 8 वर्षीय बालिका को कृमि नाशक की गोली खिलाकर किया.
विधायक सुदेश राय ने कहा कि कृमि नाशक के लिए यह गोली बहुत ही कारगर साबित होगी. विधायक राय ने लोगों से अपने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए इस अभियान में का हिस्सा बनने की अपील की. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन 7 अक्टूबर 2020 तक संचालित किया जाएगा.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि 1 से 2 साल की आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजाल 400 एमजी की आधी गोली चूरा करके पीने का साफ पानी मिलाकर चम्मच से पिलाई जाएगी. 2 से 3 साल के बच्चों को 400 मिली ग्राम की पूरी गोली चूरा करके पीने के पानी के साथ दी जाएगी. वहीं 3 से 19 साल के बच्चों को 400 मिली ग्राम की पूरी गोली पीने के साफ पानी के साथ चबाकर खिलावाई जाएगी.
कृमि मुक्ति अभियान के लिए जिले में 5 लाख 42 हजार 755 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें 1 से 5 साल तक के 1 लाख 28 हजार 116 बच्चे, 6 से 19 साल के 1 लाख 10 हजार 875 बच्चे और 11 से 19 साल के 1 लाख 69 हजार 596 बच्चे शामिल है. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल ने जानकारी दी कि इसके लिए विकासखण्ड स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई है.